Advertisement

Gujarat Rains: भीषण गर्मी से मिलेगी राहत! गुजरात के इन जिलों में 3 दिन जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने 13 से लेकर 15 अप्रैल तक बेमौसम बारिश की आशंका जताई है. ऐसे में लोगों को तीन दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन इस दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट देखी जाएगी.

imd heavy rainfall imd heavy rainfall
अतुल तिवारी
  • गुजरात,
  • 12 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

गुजरात में भीषण गर्मी के बीच कई जिलों में बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि राज्य में वेस्टर्न डिस्टबेंस की वजह से कई जिलों में 13 से 15 अप्रैल यानी अगले  तीन दिनों तक तेज बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं इस बारिश के के बीच बादल छाए रहने की उम्मीद है.

मौसम विभाग के मुताबिक 13 अप्रैल को दक्षिण गुजरात के नवसारी, वलसाड, सूरत, भरूच, कच्छ, गीर सोमनाथ में बारिश की चेतावनी है. वहीं 4 अप्रैल को नर्मदा, छोटाउदेपुर, दाहोद, अरवल्ली, साबरकांठा, कच्छ और गीर सोमनाथ में बारिश होने का अनुमान है. इसके बाद 15 अप्रैल को साबरकांठा, महिसागर, अरवल्ली, दाहोद में भी बारिश की संभावना बनी हुई है.

Advertisement

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

13 से 15 अप्रैल तक ऐसा रहेगा मौसम

इस समय पूरे राज्य में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है. इसी कम्र में प्रदेश का तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच चुका है. इसी बीच मौसम विभाग के वैज्ञानिक रामाश्रय यादव ने कहा कि 13 से 15 अप्रैल को बारिश होगी और थंडरस्ट्रोम के साथ तेज हवाएं भी चलेगी. वहीं इन सबके बीच बादल छाए रह सकते हैं. बारिश के बीच गर्मी से राहत देखने को मिलेगी. इससे तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट देखी जा सकती है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

कैसा रहेगा राज्य का तापमान?

राज्य में भीषण गर्मी के बीच तेज बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी. इन दिनों राज्य के कुछ प्रमुख शहर जैसे कि अहमदाबाद में तापमान 41.5, राजकोट में 41.7, सुरेन्द्रनगर में 41.5, भुज में 41.1 डिग्री तो गांधीनगर में 41 डिग्री तक दर्ज किया गया. मौसम विभाग की चेतावनियों के बीच कई जिलों में तेज बारिश देखने को मिली. इसमें बनासकांठा, दाहोद और छोटाउदेपुर जिले शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement