Advertisement

Gujarat Weather: गुजरात में बदलने जा रहा मौसम, मछुआरों के लिए जारी की गई ये चेतावनी

हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर तक पहुंच सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि समुद्र किनारे ऊंची लहर उठने की संभावना है. ऐसे में मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे यहां न आएं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST
  • समुद्र में नहीं जाने की सलाह
  • तेज हवाओं के चलने की संभावना

गुजरात में मौसम विभाग ने मछुआरों को एक जून तक समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान समुद्र में तेज हवा चल सकती है, जोकि 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार हो सकती है. साथ ही कच्छ, मुंद्रा, नवा कंडला, जखोउ, नव लकी, जामनगर, ओखा, सलाया पोरबंदर समेत जो समुद्र किनारे वाले शहर है वहां पर भी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. 

Advertisement

साथ ही, हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर तक पहुंच सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि समुद्र किनारे ऊंची लहर उठने की संभावना है. ऐसे में मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे यहां न आएं.

सरकार के जरिए जो सलाह मछुआरों को दी गई है उसके मुताबिक, अगले तीन दिनों में समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं. वैसे में मछुआरों ने अपनी मछली पकड़ने के सीजन को एक सप्ताह पहले ही बंद कर दिया है. 

आमतौर पर 1 जून से लेकर 31 जुलाई तक मछुआरे समुद्र में मछली पकड़ने के लिए नहीं जाते हैं, लेकिन समुद्र में जो एयर प्रेशर जनरेट हुआ है उसके चलते इस बार 7 दिन पहले ही मछुआरों ने अपनी नाव को किनारों पर ला दिया है. पिछले साल समुद्र में आए ताऊते चक्रवात के चलते कई मछुआरों को अपनी नाव का नुकसान झेलना पड़ा था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement