Advertisement

1100 km दूर प्रेमी से मिलने पहुंची, लड़के ने किया शादी से इनकार तो घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा

सूरत के मोराभागल इलाके में ये युवती प्रेमी के शादी से इनकार करने पर आत्महत्या करने के लिए हाईटेंशन टावर पर चढ़ गई. घटना की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से लड़की को बचाकर नीचे उतारा.

1100 km दूर प्रेमी से मिलने पहुंची, लड़के ने किया शादी से इनकार तो घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा 1100 km दूर प्रेमी से मिलने पहुंची, लड़के ने किया शादी से इनकार तो घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा
ब्रिजेश दोशी
  • सूरत,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

दिल्ली से गुजरात के सूरत आई एक युवती ने यहां जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया. यहां के मोराभागल इलाके में ये युवती प्रेमी के शादी करने से इनकार करने पर आत्महत्या करने के लिए हाईटेंशन टावर पर चढ़ गई. घटना की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से लड़की को बचाकर नीचे उतारा.

जानकारी के अनुसार यह युवती मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली है और दिल्ली में काम करती है. वह अपने प्रेमी को मिलने सूरत आई थी.यहां एक होटल में रुकने के बाद प्रेमी-प्रेमिका में शादी को लेकर विवाद हो गया और जब युवक ने शादी से इनकार कर दिया तो युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि लड़की दिल्ली से सूरत के सिंगणपर इलाके में रहने वाले अपने प्रेमी से मिलने आई थी.वे दोनों सोमवार रात होटल में रुके थे.सुबह लड़की और उसका प्रेमी खाना खाने के लिए एक रेस्टोरेंट में गए. इस दौरान शादी की बात को लेकर उनमें झगड़ा हो गया.जब लड़की खाना खा रही थी, तो उसका प्रेमी उसका सामान और पैसे लेकर भाग गया.लड़की ने आत्महत्या करने का विचार किया और एक हाईटेंशन टावर पर चढ़ गई. इसके बाद दमकल विभाग को कॉल किया गया और उन्होंने ऊपर चढ़कर युवती को समझाया और सही सलामत नीचे उतारा.

सप्ताहभर पहले मध्य प्रदेश के भोपाल से ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां एक युवक नशे की हालत में 80 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया. लोगों ने देखा तो वे हैरान रह गए. इसके बाद युवक ने टावर को जोर-जोर से हिलाना शुरू कर दिया. ऊंचे टावर को हिलता देख स्थानीय लोग दंग रह गए और उन्हें दुर्घटना की आशंका हुई. लोगों ने तुरंत जहांगीराबाद थाने में इस मामले की जानकारी दी. कुछ लोगों ने नगर निगम कंट्रोल रूम को भी सूचना दे दी. सूचना मिलते ही नगर निगम की क्रेन मौके पर पहुंच गई. इसके बाद उसे पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement