Advertisement

अमेरिका के अटलांटा में गुजरात के शख्स की गोली मारकर हत्या, लूट के इरादे से घर में घुसे थे बदमाश

अमेरिका के अटलांटा में रहने वाले एक गुजरात के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि अश्वेत लुटेरों ने घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना में मृतक की पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है. इस घटना को लेकर गुजरात में उनके परिजनों में गम और आक्रोश है.

पिनलभाई पटेल. (File Photo) पिनलभाई पटेल. (File Photo)
हेताली शाह
  • आणंद,
  • 21 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

अमेरिका में एक गुजराती शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि अमेरिका के अटलांटा शहर में रहने वाले आणंद जिले के करमसद के शख्स को उस समय गोली मार दी गई, जब वह बाहर से अपने घर लौटे थे. उसी दौरान लूट के इरादे से घर में घुसे अश्वेत लुटेरों ने फायरिंग कर दी. इस घटना में शख्स की पत्नी और बेटी घायल हो गई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मूल रूप से गुजरात के आणंद के करमसद के रहने वाले 52 वर्षीय पिनलभाई पटेल वर्तमान में अमेरिका के अटलांटा में रह रहे थे. पटेल अपने परिवार के साथ बाहर गए थे. जब वे घर लौटे तो अश्वेत लुटेरों ने घर में घुसकर उन पर फायरिंग कर दी. 

पिनलभाई पटेल के साथ उनकी पत्नी रूपलबेन पटेल और 17 वर्षीय बेटी भी थी. अश्वेत लुटेरों द्वारा लूट के इरादे से की गई गोलीबारी में पिनल पटेल की मौत हो गई. वहीं पिनल की पत्नी रूपलबेन पटेल और बेटी गंभीर रूप से घायल है.

गुजरात में परिजनों को हत्या की खबर मिलते ही पसरा मातम

करमसद में रहने वाले पिनल पटेल के परिजन उनकी हत्या की खबर सुनकर गमगीन हैं. करमसद में रहने वाले लोगों में भी घटना को लेकर नाराजगी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि घर में घुसकर हत्या की गई है. अमेरिका बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है. सरकार को इस पर पहल करनी चाहिए.

Advertisement

परिजनों का कहना है कि पिनल भाई 2 साल पहले करमसद आए थे, तभी उन्होंने कहा था कि वे वापस करमसद चले आएंगे. मां के लिए वे वापस आना चाहते थे, लेकिन आज यह खबर पाकर सब दुखी हैं. गुजरात के काफी लोग विदेशों में बसे हुए हैं. इस तरह की घटनाएं अब हो रही हैं, जिससे उनके परिवारों में चिंता का माहौल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement