Advertisement

'पैसे लाओ, तंत्र मंत्र से 4 गुना कर दूंगा...' ठगी और हत्या की तैयारी में जुटा फर्जी तांत्रिक गिरफ्तार

अहमदाबाद की एक फैक्ट्री में कॉस्मेटिक ट्रेडिंग का काम करने वाले अभिजीत सिंह राजपूत को उनके रिश्तेदार नवलसिंह चावड़ा ने बुरी तरह ठगने के लिए जाल बिछा ही लिया था कि वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसने अभिजीत से उसके पैसे तंत्र से 4 गुना करने का वादा किया था और वह पैसे लेकर फरार होने वाला था.

ठगी और हत्या की तैयारी में जुटा फर्जी तांत्रिक गिरफ्तार (ai image) ठगी और हत्या की तैयारी में जुटा फर्जी तांत्रिक गिरफ्तार (ai image)
ब्रिजेश दोशी
  • अहमदाबाद,
  • 04 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

गुजरात में अहमदाबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के मुमुतपुरा गांव के पास साणंद के एक व्यापारी को तांत्रिक अनुष्ठान कर पैसों को चार गुना करने का प्रलोभन देकर ठगी और हत्या की साजिश रची गई.
 
नवापुरा में रहने वाले और चांगोदर इलाके में एक फैक्ट्री में कॉस्मेटिक ट्रेडिंग का काम करने वाले अभिजीत सिंह राजपूत को उनके रिश्तेदार नवल सिंह चावड़ा ने बताया कि वह वढवाण का मेलडी माता का तांत्रिक है और तंत्र विद्या जानता है. इस विद्या से वह उसके पैसों को चार गुना कर सकता है. फिर बीते 30 नवंबर की रात नवल सिंह ने अभिजीत सिंह को मैसेज भेजकर मिलने के लिए बुलाया. 

Advertisement

'मैं तांत्रिक अनुष्ठान करूंगा और पैसे 4 गुना हो जाएंगे'

अभिजीत सिंह सफारी कार लेकर नवल सिंह से मिलने उसके घर के पास पहुंच गया. नवल सिंह ने पूछा कि कितने रुपये हैं? अभिजीत  सिंह ने कहा कि मेरे पास लगभग पांच लाख हैं. इसपर फर्जी तांत्रिक नवल सिंह ने कहा कि 1 दिसंबर को एक क्रिकेट मैच है, तुम वहां पर पैसे और गहने लेकर आ जाना, मैं एक तांत्रिक अनुष्ठान करूंगा और पैसे चार गुना हो जाएंगे.

इस पूरे मामले में नवल सिंह ने अपने दूर के रिश्तेदार जिगर को भी शामिल किया था और उसे 25 प्रतिशत कमिशन का लालच दिया था. जिगर अपने बेटे की क्रिकेट कोचिंग के लिए अहमदाबाद आया था और ओला-उबर में गाड़ी चलाता था.

क्राइम पेट्रोल देखता था आरोपी

जोन 7 डीसीपी शिवम वर्मा ने बताया कि नवल सिंह क्राइम पेट्रोल देखता था और उसके आधार पर ही उसने तांत्रिक बनकर पैसै ठगने का काम शुरु किया था. जिगर पहले तो उसके प्लान में शामिल हुआ था पर बाद में उसे लगा कि नवल जिगर की गाड़ी का उपयोग करके उसे ही फंसाने वाला है. इसलिए उसने पुलिस का संपर्क किया और पूरे मामले का भंड़ाफोड करते हुए बताया कि नवल सिंह ने अभिजीत सिंह को कैसे फंसाया है और उसे मारकर पैसै लेकर फरार होने वाला है. 

Advertisement

हत्याकर लूट मचाने वाला था आरोपी

जिगर ने पुलिस को बताया कि नवल की योजना के मुताबिक जब अभिजीत गाड़ी में पैसे लेकर आए तो गाड़ी में मौजूद पाउडर (सोडीयम नाईट्रेट) को पानी में मिलाकर उसे पिला देना था. यह पाउडर या तो उसे बेहोश कर देगा और या फिर उसे हार्ट अटैक आ जाएगा और फिर वह लोग पैसे लेकर भाग जाएंगे. 

जिगर ने ये भी बताया कि दो महीने पहले नवल सिंह ने उसे कहा था कि गाड़ियां चलाने पैसै वाले नहीं हो पाएंगे, उसके लिए कुछ बड़ा करना पड़ेगा. जिगर ने समय से भंडाफोड़ किया तो पुलिस ने नवल को गिरफ्तार कर लिया. अभी पुलिस जांच कर रही है कि नवल सिंह ने कैसे पहले 3-4 लोगों को शिकार बनाया था. उन मामलों में क्या हुआ था और अभी क्या स्थिति है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement