Advertisement

'बैग में भरकर फेंक आऊंगा...' मां को बेरहमी से पीटकर धमका रहा था बेटा, तभी पहुंचे पड़ोसी, और...

अहमदाबाद में एक बुजुर्ग महिला ने अपने ही 37 साल के बेटे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. आरोप है कि महिला के बेटे ने उसे गालियां देकर, मुंह और पीठ पर मुक्के मारे और अपने ही घर के एक रूम में बंद करके डंडे से बुरी तरह पीटा है.

मां को बेरहमी से पीटकर धमका रहा था बेटा, तभी पहुंचे पड़ोसी (सांकेतिक तस्वीर- Pixabay) मां को बेरहमी से पीटकर धमका रहा था बेटा, तभी पहुंचे पड़ोसी (सांकेतिक तस्वीर- Pixabay)
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

गुजरात में अहमदाबाद के चांदलोडीया में रहने वाली 65 साल की एक बुजुर्ग महिला ने अपने ही 37 साल के बेटे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. महिला का आरोप है कि उसे बेटे ने उसे गालियां देकर, मुंह और पीठ पर मुक्के मारे और अपने ही घर के एक रूम में बंद करके डंडे से बुरी तरह पीटा है.

सचिवालय में क्लर्क रह चुकी थी बुजुर्ग महिला

Advertisement

अहमदाबाद के घाटलोडीया पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के मुताबिक, बुजुर्ग महिला गांधीनगर स्थित सचिवालय में डायरेक्टर आफ पेंशन पेमेंट विभाग में सीनियर क्लर्क के तौर पर नौकरी किया करती थी, जो साल 2008 में वीआरएस लेकर निवृत हुई थी. बुजुर्ग महिला के पति अहमदाबाद की मिर्जापुर कोर्ट में स्टेनो के तौर पर नौकरी करते थे, जो साल 2016 में निवृत हुए थे. बुजुर्ग महिला की संतान में एक बेटी और एक पुत्र है. दोनों शादीशुदा है. बुजुर्ग महिला 37 साल का पुत्र के साथ रहा करती थी.

मां बेटे के बीच पहले भी हुआ था विवाद

2 साल पहले एक धार्मिक कार्यक्रम को लेकर आमंत्रितों का लिस्ट बनाते समय बुजुर्ग महिला और बेटे के बीच में विवाद हुआ था. इसके बाद बुजुर्ग महिला अपनी माता के घर चली गई थी. हालांकि उन्हें समझाकर सोसायटी के लोग वापस अपने बेटे के पास लेकर आए थे. इसके बाद से बेटा अपनी बुजुर्ग माता का पहले की तरह ख्याल नहीं रखता था.

Advertisement

'सारी पेंशन छीन लेता और दवा के पैसे नहीं देता था बेटा'

बुजुर्ग महिला द्वारा कहा गया है की, वह जो भी पेंशन पाती, उनका बेटा तुरंत बैंक अकाउंट में से निकाल लेता और उन्हें दवाई के लिए भी किसी प्रकार के पैसे नहीं देता था. एक दिन जब बुजुर्ग महिला ने बेटे से दवा के लिए पैसे मांगे तो उसने गुस्से में आकर उन्हें गलियां बोलकर, मुंह और पीठ पर मुक्के से मारा और मकान के एक रूम में बंद करके दरवाजे पर ताला मार दिया था. 5 दिन पहले सुधीर ने अपनी बुजुर्ग मां को डंडे से कमर से लेकर पैर तक के हिस्से में मारा और बाई आंख पर भी मुक्का मारा था. उनकी आंख के नीचे काला निशान भी हो गया. सुधीर ने पानी पीने की स्टील की बोतल से भी अपनी बुजुर्ग मां पर हमला किया था. जिसकी वजह से बुजुर्ग महिला दर्द से चिल्लाई और आसपास के लोगो को बुजुर्ग महिला की हालत के बारें में सबकुछ पता लग गया.

'जान से मार दूंगा और बैग में भरकर कहीं फेंक आऊंगा'

बेटे ने जब अपनी बुजुर्ग माता को बुरी तरह पीटा था तो सोसायटी के लोग उनके घर पर इकट्ठा हो गए थे. सुधीर ने अपनी बुजुर्ग माता को धमकी दी थी कि अगर सोसाइटी वालों को कुछ बताया तो तुम्हें जान से मार दूंगा और बैग में भरकर कहीं फेंक आऊंगा. तभी सोसाइटी वाले पहुंच गए और उन्होंने सारी बात सुन ली.  वे बुजुर्ग महिला को अस्पताल ले गए. जहां उनका एक्सरे और सीटी स्कैन हुआ.

Advertisement

घाटलोडिया पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग महिला का इलाज जारी है. शख्स को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी. बुजुर्ग महिला के बेटे के खिलाफ बीएनएस की धारा 127(3), 115(2), 296(b), 351(3) और जीपीए की धारा 135(1) के तहत एफआईआर दर्ज की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement