Advertisement

गुजरात: अमरेली में शेरनी का आतंक! 15 दिन में ली दो बच्चों की जान, ट्रेंक्युलाइज कर पकड़ा गया

गुजरात के अमरेली जिले में 15 दिन में शेरनी के हमले की दूसरी घटना से लोग सहम गए. यहां जाफराबाद के खालसा कंथारिया गांव में शेरनी एक 7 साल की बच्ची को उठा ले गई. अब शेरनी को ट्रेंक्युलाइज कर पकड़ा गया है.

शेरनी ने ली बच्ची की जान शेरनी ने ली बच्ची की जान
ब्रिजेश दोशी
  • अहमदाबाद,
  • 05 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

गुजरात के अमरेली जिले में 15 दिन में शेरनी के हमले की दूसरी घटना से लोग सहम गए. यहां जाफराबाद के खालसा कंथारिया गांव में शेरनी एक 7 साल की बच्ची को उठा ले गई. घटना के बाद 4 घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार शेरनी को पिंजरे में कैद किया. बता दें कि 15 दिन पहले जाफराबाद के जिकादरी गांव में 5 साल के बच्चे को शेरनी ने मार डाला था.

Advertisement

अब ताजा हमले के बाद वन विभाग और गांव वालों ने 7 साल की बच्ची कीर्ति को ढूंढने की कोशिश की जिसमें उसके शरीर के कुछ भाग मिले.

डीसीएफ जयन पटेल ने बताया कि जैसी ही हमें गांव वालों ने जानकारी दी उसके बाद अलग -अलग टीम बनाकर शेरनी का मेगा सर्च ओपरेशन किया गया. 4 घंटे की महेनत के बाद शेरनी को ट्रेंक्यूलाइज करके पकड़ा गया. शेरनी शिकार के बाद घनी झाड़ियों में छूपी हुई थी जिसकी वजह से उसे ट्रेंक्युलाइज करने में वक्त लगा. 3 पशु चिकित्सकों की टीम की सहायता से आखिरकार उसे पकड़ा गया. क्या शेरनी मानवभक्षी हो गई है? इस पर उन्होंने कहा कि अभी हमने सारे सेम्पल ले लिए हैं और जांच के लिए भेजे है उसके बाद कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा.

इससे पहले 22 अक्टुबर को जाफराबाद तहसील के नवी जिकादरी गांव में देर रात को शेरनी 5 साल के बच्चे को उठा ले गई थी और नोंच डाला था. आम तौर पर अमरेली जिलें में शेरों की तादाद बढ़ी है और वह गांवो में भी आते हैं पर पशुओं का शिकार करते है. इंसानों पर हुई हमले की घटनाए चिंता का विषय बनी हैं. 
 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement