Advertisement

गुजरात के आणंद जिले में बीती रात हुई हिंसा, दो समुदायों की झड़प में 4 घायल, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

आणंद जिले के बोरसद में हुए पथराव की घटना के बाद देर रात हालात पर काबू पा लिया गया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. इस घटना में चार लोग घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 12 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST
  • गुजरात के आणंद जिले में बीती रात हिंसा
  • पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे

गुजरात के आनंद जिले के बोरसद में बीती रात हनुमान मंदिर के पास जमीन के मामले में दो पक्षों के बीच टकराव के बाद पथराव हो गया. घटना की खबर के बाद जिले के डीएसपी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. यहां हालात पर काबू पाने के लिए भीड़ के ऊपर आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. 

बोरसद में हुए पथराव की घटना के बाद देर रात हालात पर काबू पा लिया गया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. इस घटना में चार लोग घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस सभी जगहों पर पेट्रोलिंग कर रही है. 

Advertisement

पुलिस को दागने पड़े आंसू गैस के गोले

पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए 50 से ज्यादा टियर गैस के सेल छोड़ने पड़े और 30 रबर बुलेट भी दागे गए. फिलहाल मौके पर एसआरपी की दो टीमें तैनात की गई हैं. देर रात के बाद किसी भी तरह की कोई हिंसा नहीं हुई. इस सांप्रदायिक हिंसा के बाद पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आज गृह मंत्री अमित शाह का आणंद जिले में एक कार्यक्रम भी है, जिसके चलते पुलिस इस पूरे इलाके में पूरी तरह सख्त है और शांति कायम रखने के लिए सभी उपाय अपना रही है. 

बीते शुक्रवार को हुए थे हिंसक प्रदर्शन

बता दें कि बीते शुक्रवार को देश के कई शहरों में जुमे की नमाज के बाद नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए गए थे. इनमें से कई जगहों पर प्रदर्शन हिंसक हो गया था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे. वहीं पुलिस को लाठीचार्ज, आंसू गैस और हवाई फायरिंग करके हालात को काबू में करना पड़ा. इसके बाद से सभी शहरों में पुलिस सख्त हो गई है और बारीक चीजों पर भी सख्त कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement