Advertisement

वडोदरा में केजरीवाल का जहां हुआ था टाउनहॉल, वहां बुलडोजर चलाने पहुंची निगम की टीम

दिल्ली के मख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने टाउनहॉल कार्यक्रम किया था, उसे गिराने के लिए निगम का बुलडोजर पहुंच गया है. आम आदमी पार्टी को 13 बार टाउनहॉल की इजाजत नहीं मिली थी, उसके बाद वडोदरा का एक प्रीत पार्टी प्लॉट मिला था.

केजरीवाल के टाउनहॉल वाले प्लॉट को गिराने पहुंची निगम की टीम केजरीवाल के टाउनहॉल वाले प्लॉट को गिराने पहुंची निगम की टीम
गोपी घांघर/सौरभ वक्तानिया
  • वडोदरा,
  • 24 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

गुजरात के वडोदरा में जहां दिल्ली के मख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने टाउनहॉल कार्यक्रम किया था, उसे गिराने के लिए निगम का बुलडोजर पहुंच गया है. आम आदमी पार्टी को 13 बार टाउनहॉल की इजाजत नहीं मिली थी, उसके बाद वडोदरा का एक प्रीत पार्टी प्लॉट मिला था. इसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया थी कि बीजेपी सभी को इस कार्यक्रम के लिए अपनी जगह नहीं देने की धमकी दे रही है.  

Advertisement

आज वडोदरा निगम के अधिकारी बुलडोजर लेकर उस प्लॉट की कथित अवैध दीवार लेकर तोड़ने के लिए पहुंच गए. इस घटना की जानकारी होते ही आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं.  

हाल ही में पत्रकार से आम आदमी पार्टी में शामिल वाले इसुदान गढ़वी ने ट्वीट कर कहा कि जिन नवनीत काका ने केजरीवाल की सभा के लिए अपना पार्टी प्लॉट दिया था, आज उनका हॉल तोड़ने के लिए बिना किसी नोटिस के बीजेपी वालों ने निगम का बुलडोजर भेज दिया है. बीजेपी इतनी गैरकानूनी इमारतें हैं, उन्हें नहीं तोड़ रही, लेकिन सच्चे और नेक इंसान को परेशान कर रही है. 

बीते 20 सितंबर को अपने टाउनहॉल मेंअरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 27 साल से सत्ता में रहने के कारण इनके अंदर अहंकार आ गया है. इस दौरान केजरीवाल ने अभिभावकों और शिक्षकों के साथ टाउनहॉल मीटिंग में शिक्षा पर संवाद भी किया. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो सरकारी कर्मचारियों को आश्वासन और गारंटी देता हूं कि हम पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करेंगे. 
 
 
 
 
गुजरात में आम आदमी पार्टी चुनावों से पहले बहुत एक्टिव है. अरविंद केजरीवाल लगातार अपनी चुनावी सभाएं कर रहे हैं और पंजाब की तरह ही अपनी गारंटी का ऐलान कर रहे हैं. इस बीच युवाओं के बीच में लोकप्रियता बढ़ाने के लिए पार्टी ने राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को प्रदेश का सह-प्रभारी बनाया है. इसके अलावा पंजाब के सीएम भगवंत मान भी कई बार गुजरात दौरा कर चुके हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement