Advertisement

शेर कुंए में गिरा, बचाव दल ने सुरक्षित बाहर निकाला

गुजरात के अमरेली जिले में शेरों के कुंए में गिरने की घटनाएं रूक नहीं रही हैं. अब सावरकुंडला तहसील के आदसंग गांव में दो साल का एक शेर कुएं में गिर गया.

फाइल फोटो फाइल फोटो
गोपी घांघर
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

गुजरात के अमरेली जिले में शेरों के कुंए में गिरने की घटनाएं रूक नहीं रही हैं. अब सावरकुंडला तहसील के आदसंग गांव में दो साल का एक शेर कुएं में गिर गया.

वनविभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और शेर को बचाने के लिए आठ घंटे लंबा बचाव अभियान चलाया गया.

दरअसल इस इलाके में शेर अक्सर घुमते-घुमते रिहायसी इलाकों में आ जाते हैं और खेतों के बीच बने कुओं में गिर जाते हैं.

Advertisement

कई बार ऐसा हो चुका है कि शेर कुंए में गिरे और उन्हें वक्त रहते हुए बाहर नहीं निकाला जा सका जिससे उनकी मौत हो गई.

लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. वक्त रहते वनविभाग के अधिकारियों को घटना के बारे में बताया गया. वो मौके पर आए और उन्होंने बचाव अभियान शुरू कर दिया.

पहले कुएं में रस्सों से बंधी एक खाट को डाला गया. खाट के कुएं में जाते ही शेर उस पर बैठ गया . फिर बड़ी सावधानी से खाट को ऊपर खींचा गया.

वनविभाग के अधिकारियों के मुताबिक शेर को प्राथमिक उपचार के बाद वापस वन में छोड़ दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement