Advertisement

'इंस्टाग्राम पर मेरी मंगेतर को मैसेज मत कर ...' समझाने पर नहीं माना तो कर दी शख्स की हत्या

गुजरात के गांधीनगर में एक शख्स ने अपनी मंगतर को इंस्टाग्राम पर मेसेज भेजने वाले लड़के की हत्या कर दी है. पुलिस ने जांच करने के बाद सिहोली गांव के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मैसेज करके बुलाया और कर दिया कत्ल (सांकेतिक तस्वीर) मैसेज करके बुलाया और कर दिया कत्ल (सांकेतिक तस्वीर)
ब्रिजेश दोशी
  • गांधीनगर ,
  • 01 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

गुजरात में गांधीनगर के धोलाकुंवा से चौंकनेवाला मामला सामने आया है . यहां पर एक शख्स ने अपनी मंगतर को इंस्टाग्राम पर मेसेज भेजने वाले लड़के की हत्या कर दी है. दरअसल, शनिवार को धोलाकुंवा गांव के पास एक लड़के की हत्या की हुई लाश मिली थी जिसकी गुत्थी आज गांधीनगर पुलिस ने सुलजाई है और हत्यारे मंगेतर और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

शनिवार को दशरथ देर रात तक घर नहीं लौटा था जिसके बाद उसके परिवार ने उसको ढूंढा पर उन्हें उसकी लाश मिली . तुरंत पुलिस में शिकायत की गई थी. पुलिस ने जांच करने के बाद सिहोली गांव के राहुल को पकड़ा और फिर सारी गुत्थी सुलझ गई. गांधीनगर पुलिस ने बताया कि दशरथ की हत्या के मामले में राहुल और उसके नाबालिग दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

मालूम हुआ कि दशरथ ने राहुल की मंगेतर को इंस्टाग्राम पर मेसेज भेजा था. मंगेतर के अकाउंट का पासवर्ड राहुल के पास भी था तो उसने देख लिया और उसने दशरथ को मेसेज करके मिलने बुलाया. हां उसने दशरथ को समझाया कि वह उसकी मंगेतर को मेसेज ना भेजे पर दशरथ ने ऐसा करने से मना कर दिया और कहा कि जो करना है वो कर ले पर मेसेज बंद नहीं होंगे.

Advertisement

इसके बाद राहुल ने गुस्सा होकर उस पर चाकु से हमला करते हुए उसकी जान ले ली.राहुल की मंगेतर मेहसाणा की रहने वाली है पर उसके मामा धोलाकुंवा रहते हैं जिसकी वजह से वह यहां पर आती जाती रहती थी और तब से दशरथ उसके पिछे पड़ा था और पीछा करता था.

हालांकि, उसने अपने मंगेतर को इसके बारे में कुछ बताया नहीं था पर इंस्टाग्राम पर मेसेज आने की वजह राहुल ने उसे समझाने की कोशिश की पर जब वह नहीं माना तो राहुल ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दशरथ की हत्या कर दी और फिर हिंमतनगर की ओर भाग गए. लेकिन पुलिस चेकिंग के दौरान उनकी एक्टिवा स्कूटी को पुलिस ने डीटेन कर लिया. वह दोनों जब गांधीनगर लौट रहे थे तब पुलिस ने उनको हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया.
 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement