Advertisement

दादा उगाता था गांजा, पुड़िया बनाकर बेच देता था पोता, पुलिस ने ड्रोन से ढूंढा खेत, दोनों गिरफ्तार

दाहोद पुलिस की एसओजी टीम ने ड्रोन कैमरे की मदद से नाडातोड गांव से दादा-पोते के जोड़ी को गिरफ्तार किया है जिन्होंने अपने खेत में गांजे की खेती की थी. पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद के ये कार्रवाई की है.

दादा उगाता था गांजा, पुड़िया बनाकर बेच देता था पोता, दोनों गिरफ्तार (ai image) दादा उगाता था गांजा, पुड़िया बनाकर बेच देता था पोता, दोनों गिरफ्तार (ai image)
ब्रिजेश दोशी
  • दोहाद,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

गुजरात पुलिस हाईटेक तकनीकों का उपयोग कर अपराधियों पर शिकंजा कस रही है. ताजा मामला दाहोद जिले का है, जहां पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से गांजे के खेत को पकड़ा और 80 लाख का गांजा जब्त किया. 

दाहोद पुलिस की एसओजी टीम ने ड्रोन कैमरे की मदद से नाडातोड गांव से दादा-पोते के जोड़ी को गिरफ्तार किया है जिन्होंने अपने खेत में गांजे की खेती की थी. दादा ने खेत में गांजा बोया था और पोता उसकी पुड़िया बनाकर बेचता था. पुलिस ने खेत पर छापा मारकर के 80 लाख कीमत के 455 हरे पौधे, सूखा गांजा जब्त किया है. 

Advertisement

नार्कोटीक्स एक्ट के तहत पुलिस ने दोनों ने गिरफ्तार करके कारवाई की है. पुलिस को जानकारी मिली थी की नाडातोड गांव के खेत में एक अजीब बदबू आ रही है जिसके बाद पुलिस ने ड्रोन से इसकी जांच की और पाया की गांव की एक जगह पर गांजे की खेती की जा रही है.

दाहोद एसपी डॉ.राजदीप सिंह झाला ने कहा कि दाहोद राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित जिला है. वन क्षेत्र बहुत बड़ा है और घने वन क्षेत्र और पहाड़ी क्षेत्र के कारण, यह देखा गया है कि आरोपी अक्सर यहां गांजे की खेती कर रहे हैं. जिसकी वजह से साल 2023 से दाहोद जिला पुलिस ड्रोन तकनीक, AI और मशीन लर्निंग का उपयोग करके गांजे की खेती को पकड़ रही है. 2 साल में दाहोद पुलिस ने नार्कोटीक्स एक्ट के तहत 9 केस दर्ज किए हैं जिसमें 8 केस तो गांजे की खेती के हैं.

Advertisement

इसमें तकरीबन 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और कुल 2.5 करोड़ से ज्यादा का गांजा पकडा गया है. पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से इसकी पुष्टी की और फिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि एक दिन पहले दाहोद की ही पुलिस ने ड्रोन कैमरे की ही मदद से एक शातिर चोर को खेतों में 1 किलोमीटर तक दौड़ाकर पकड़ा था. दरअसल, कुछ दिन पहले दाहोद के लिमड़ी नगर के एक मंदिर में चोरी हुई थी.पुलिस ने टेक्निकल एनालिसिस के जरिए जांच शुरू की तो पता चला कि गुजरात और राजस्थान के मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य राजेश उर्फ राजी लाल भाभोर इस वारदात में शामिल है. वह दाहोद के गारबाड़ा इलाके का रहने वाला है. इसके बाद उसे खोजना शुरू किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement