Advertisement

गुजरात: हनुमान जी के कपड़े पर विवाद, सांता क्लॉज का बताकर किया गया विरोध

अमेरिका के एक भक्त ने कपड़े भेजे थे. मंदिर प्रशासन ने कहा कि कपड़े वेलवेट के होने के कारण सांताक्लॉज के लग रहे थे, हकीकत में ऐसे थे नहीं.

हनुमान जी को पहनाए कपड़े पर विवाद (फोटो-गोपी घांघर) हनुमान जी को पहनाए कपड़े पर विवाद (फोटो-गोपी घांघर)
गोपी घांघर/aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 31 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

हनुमानजी को किसी ने दलित बताया, किसी ने मुस्लिम तो किसी ने जाट, लेकिन अब गुजरात में हनुमानजी के कपड़ों को लेकर विवाद शुरू हो गया है. गुजरात के बोटाद में सारंगपुर हनुमान को कष्टभंजन देव के तौर पर जाना जाता है. लोगों को यहां के हनुमान जी में बेहद श्रद्धा और आस्था है. 30 तारीख की सुबह उन्हें लाल और सफेद रंग के बॉर्डर वाले कपड़े पहनाए गए. इस पर आसपास के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और विवाद शुरू हो गया.

Advertisement

सारंगपुर हनुमान को सांता क्लॉज जैसे कपड़ों में देख कर उनके दर्शन करने आए लोगों में गुस्सा फूट पड़ा और विवाद शुरू हो गया. मंदिर प्रशासन ने बीच बचाव की कोशिश की और श्रद्धालुओं को बताया कि कपड़े हनुमान जी के अमेरिका में रहने वाले एक भक्त ने भेजे थे. प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा कि ऐसे कपड़े भेजने के पीछे कोई गलत मंशा नहीं थी बल्कि भगवान को ठंड न लगे, इसके लिए कपड़े पहनाए गए.

इन्हीं विवादों के बीच मंदिर के स्वामी विवेकसागर महाराज ने कहा कि हनुमान जी को पहनाए कपड़े सांता क्लॉज के नहीं हैं बल्कि वेलवेट के कपड़े होने की वजह से ऐसा लग रहा है. महाराज ने कहा कि ऐसे कपड़े पहना कर किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं है. हालांकि, विवाद के बाद हनुमान जी के कपड़े हटा लिए गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement