Advertisement

सूरत के अवैध केमिकल गोदाम में लगी आग, एक की मौत, 5 लोग घायल

गुजरात के सूरत में एक रिहायशी तीन मंजिला इमारत के ऊपर अवैध रूप से बने केमिकल गोदाम में आग लग गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं पांच लोग झुलस गए. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

सूरत के केमिकल गोदाम में लगी आग सूरत के केमिकल गोदाम में लगी आग
संजय सिंह राठौर
  • सूरत,
  • 26 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

सूरत के सिमाड़ा नाका इलाके में एक रिहायशी तीन मंजिला मकान के ऊपर अवैध रूप से बने पतरा के शेड में गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गई थी. बताया जात है कि यहां केमिकल का गोदाम बनाया गया था. आग की खबर मिलते ही सूरत महानगर पालिका की फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी. 

Advertisement

घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका था.  आग में झुलसकर यहां काम करने वाले वाले पांच लोग घायल हो गए. घायलों को स्मीमेर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां आग लगी उस जगह से एक शव भी बरामद हुआ है. इस बात की पुष्टि सूरत महानगर पालिका के चीफ फायर अफसर वसंत पारीक ने की है. 

सिमाड़ा नाका इलाके में तीन मंजिला मकान के ऊपर अवैध रूप से बने शेड में आग लगी थी. आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचे. कुछ घंटों की मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया.  सूरत महानगर पालिका के चीफ फायर अफसर वसंत पारीक ने बताया कि ग्रांड प्लस दो के रिहायशी मकान के ऊपर अवैध रूप से पतरा का शेड बनाया गया था. 

Advertisement

अवैध शेड में केमिकल के ड्रम रखे हुए थे. इस केमिकल का इस्तेमाल साड़ियों में डायमंड चिपकाने के लिए किया जाता था. आग लगने की इस घटना में पांच लोग घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. मौके से एक शव भी बरामद हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement