Advertisement

Gay एप के जरिए हुई बात, फिर मिलने बुलाया, युवक पहुंचा तो बाइक पर बैठाया और...

गुजरात के राजकोट में गे एप्लीकेशन से रिलेशन बनाने का झांसा देकर एक युवक से लूटपाट का मामला सामने आया है. यहां एक प्राईवेट जॉब करने वाले शख्स ने एक गे एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाया और एक शख्स से कॉन्टैक्ट में आया. यहीं से सारा खेल शुरू हुआ.

सांकेतिक तस्वीर (AI Images) सांकेतिक तस्वीर (AI Images)
ब्रिजेश दोशी
  • राजकोट,
  • 26 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

गुजरात के राजकोट से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गे एप्लीकेशन से रिलेशन बनाने का झांसा देकर एक युवक को लूटा गया. राजकोट के एक प्राईवेट जॉब करने वाले शख्स ने एक गे एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाया था. 20 अक्टुबर को उसी एप्लीकेशन पर उसका कॉन्टैक्ट रुद्र से हुआ और फिर फोन नंबर एक्सचेन्ज हुए.

बात शुरू हुई तो दोनों रोज बातें करने लगे. दूसरे दिन जब वह काम पर था तब उसे रुद्र का  कॉल आया जिसमें उसने शारीरिक संबंध की बात की जिसका शख्स ने स्वीकार किया और शाम को मिलने की बात हुई. 

Advertisement

जब शाम को वह रुद्र से मिलने के लिए  पहुंचा तो रुद्र के साथ उसका एक दोस्त भी था. फिर तीनों लोग एक बाइक पर निकल पड़े. रास्ते में अचानक रुद्र ने एक वीरान जगह पर बाइक रोक दी और फिर दूसरा शख्स पीड़ित युवक को धमकाने लगा. उसने कहा तुम मेरे भाई को एसे मेसेज क्यों करते हो. फिर रुद्र और उसके दोस्त ने पीड़ित की पीटाई भी की. शिकायतकर्ता के पास एप्पल 8 फोन और 1 हजार रुपये थे जो उन्होंने लूट लिए. इसके बाद वह फिर उसे बाइक पर बिठाकर ले जाने लगे तो वह बाइक से कुद गया और जान बचाकर भागा. 

शिकायतकर्ता युवा ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि बाइक से कुदने की वजह से उसे थोडी चोटें लगी थी. देर से शिकायत देनी की वजह बताते हुए उसने कहा की डर की वजह से पुलिस तक नहीं पहुंचा पर फिर उसके दोस्त ने समझाया तब उसने शिकायत करने की हिम्मत की. 

Advertisement

राजकोट डीसीपी जोन 2 जगदीश बंगरवा ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद तुंरत दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया था. दोनों कि पुरानी कोइ हिस्ट्री नहीं है और उन्होंने इससे पहले किसी के साथ ऐसा कुछ किया हो एसी कोई शिकायत पुलिस को नहीं मिली है. शायद पहली बाद रुद्र और उसके दोस्त ने एप्लीकेशन के जरिए लड़कों को लूटने का प्लान बनाया था पर वो लोग सफल नहीं हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement