Advertisement

देशभर में पुलिस के लिए सिरदर्द बना 'किकी चैलेंज'

सोशल मीडिया पर चर्चा पाने के लिए लोग अपनी जान जोखिम में भी डालने से नहीं डर रहे. किक चैलेंज के चक्कर में अधेड़ उम्र की एक कॉमेडियन ने डांस पर वीडियो पोस्ट कर दिया.

डांस करके फंस गईं रिजवाना मीर डांस करके फंस गईं रिजवाना मीर
गोपी घांघर/खुशदीप सहगल
  • वडोदरा/बेंगलुरु,
  • 01 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

गुजरात की वडोदरा पुलिस को एक अजब चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. चुनौती ये है कि गुजरात की एक कॉमेडियन आर्टिस्ट की ओर से सोशल मीडिया पर डाले गए डॉन्स वीडियो के बारे में कैसे पता लगाएं कि उसे कौन सी तारीख को अपलोड किया गया.

वीडियो में दिख रहा डांस भी कोई ऐसा वैसा नहीं है. सुपरस्टार रैपर ड्रेक के हिट नंबर हिट ‘इन माई फीलिंग’ की धुन पर चलती कार से बाहर कूद कर साथ साथ ठुमके लगाते चलना.

Advertisement

सोशल मीडिया पर आजकल #InMyFeelings और #DoTheShiggy हैशटैग के साथ ऐसे वीडियो की भरमार हैं जिनमें लोगों को कार से कूद कर डान्स के मूव करते देखा जा सकता है. किकी चैलेंज (Kiki Challenge) के तौर पर ऐसा करते वक्त कुछ वीडियो में लोगों को खंभों से टकराते, गिरते और दूसरे वाहन की चपेट में आते भी देखा जा सकता है.   

पुलिस के लिए सिरदर्द

जाहिर है दुनिया भर में पुलिस के लिए ये चैलेंज सिरदर्द बन गया है. हर जगह इस तरह के खतरनाक चैलेंज से दूर रहने की  चेतावनी जारी की जा रही हैं. ये ना सिर्फ खुद चैलेंज के तहत डांस करने वालों के लिए बल्कि सड़क पर दूसरे लोगों के लिए भी बड़ा खतरा बन गया है.

लेकिन इस सबके बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे. वडोदरा में कॉमेडी आर्टिस्ट रिजवाना मीर को एक वीडियो में किकी चैलेंज लेते देखा जा सकता है. बता दें कि गुजरात पुलिस इस संबंध में पहले ही नोटिस जारी कर चुकी है.

Advertisement

वहीं रिजवाना मीर का कहना है कि उनके किकी चैलेंज का वीडियो पुलिस के चेतावनी जारी करने से पहले का है. हालांकि वडोदरा पुलिस रिजवाना मीर की सफाई से संतुष्ट नहीं है. पुलिस फुटेज से पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसे किस दिन शूट किया गया और किस दिन ऑनलाइन अपलोड किया गया.  

आईटी सिटी बेंगलुरु में प्रशासनिक अधिकारी खुद सोशल मीडिया पर लोगों से किकी चैलेंज से दूर रहने की अपील कर रहे हैं. इससे जुड़े खतरों के बारे में वे ट्वीट के जरिए आगाह कर रहे हैं.

कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

डीसीपी (ट्रैफिक) अनुपम अग्रवाल ने किकी चैलेंज के नाम पर इस तरह की हरकतें करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

बेंगलुरु पुलिस ने डॉंन्स चैलेंज को लेकर नियमित तौर पर जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया है. इस बीच एक परिवार ने व्यस्त सड़कों से दूर अपने अपार्टमेंट में ही किकी चैलेंज के तहत डांस किया. तरुण नाम के शख्स ने बेटे और बेटी के साथ चैलेंज के तहत घर में ही सुरक्षित ढंग से डांस वाले वीडियो सोशल मीडिया पर डाले जिससे दूसरे भी इसे देख सकें.

तरुण ने इंडिया टुडे को बताया कि अगर उनके बच्चे कुछ नया करना चाहते हैं तो उन्होंने हमेशा उनका हौसला बढाया है. लेकिन साथ ही ये भी सुनिश्चित किया है कि वो जो भी करें वो सुरक्षित हो.

Advertisement

तरुण के बेटे कुणाल ने कहा, 'इस वीडियो को शूट करने से पहले मैंने चार बार और मेरी बहन ने तीन बार प्रैक्टिस की.'

उत्तर प्रदेश के आगरा में भी प्रशासन की ओर से किकी चैलेंज को लेकर चेतावनी जारी की गई हैं. यूपी पुलिस की ओर से ट्वीट किया गया है- 'प्रिय अभिभावकों, किकी आपके बच्चे से प्यार करे या नहीं, हम आश्वस्त हैं कि आप ज़रूर करते हैं! इसलिए जीवन की हर चुनौतियों में अपने बच्चों के साथ रहे सिवाए #kikichallenge के.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement