Advertisement

गुजरात: छापेमारी में पकड़े गए 3 करोड़ की कीमत के सिंथेटिक ड्रग्स, झोपड़ी में चल रहा था कारोबार

वडोदरा पुलिस ने सावली के पास एक झोंपड़ी में चल रहे ड्रग्स के कारोबार का पर्दाफाश किया है. यहां से कुल 3.40 करोड़ रुपए कीमत की 3.3 किलो तैयार ड्रग मेफेड्रोन जब्त की गई है.

छापेमारी में पकड़े गए 3 करोड़ की कीमत के सिंथेटिक ड्रग्स, झोपड़ी में चल रहा था कारोबार छापेमारी में पकड़े गए 3 करोड़ की कीमत के सिंथेटिक ड्रग्स, झोपड़ी में चल रहा था कारोबार
दिग्विजय पाठक
  • वडोदरा,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

गुजरात की वडोदरा पुलिस ने सावली के पास एक झोंपड़ी में चल रहे ड्रग्स के कारोबार का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने छापेमारी करके 3 करोड़ की कीमत का सिंथेटिक ड्रग्स का जत्था बरामद किया है और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है
 
वडोदरा जिला एसओजी (स्पेशियल ऑपरेशन ग्रुप) ने सावली के मोक्ससी गांव के बाहरी इलाके में छापा मारकर 3.40 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं और उन्हें तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कच्चा माल जब्त किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्य तीन को फरार घोषित किया है. सावली तालुका के मोक्ससी गांव के बाहरी इलाके में एक खेत में नशीली दवाओं की फैक्ट्री चलने की सूचना मिलने पर, जिला एसओजीके स्टाफने छापेमारी की थी. पुलिस ने छापेमारी में दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनमें मोकसी के रहने वाले जगदीशभाई जीतसिंह महिडा और मूलरूप से बिहार के प्रेमचंदकुमार हरिनारायण महतो शामिल हैं.

Advertisement

 खेत पर बने इस शेड में सिंथेटिक दवाओं का निर्माण किया जा रहा था. पुलिस ने 3.40 करोड़ रुपए कीमत की 3.3 किलो तैयार ड्रग मेफेड्रोन जब्त की है. जिसमें 1.73 करोड़ रुपए कीमत का ड्रग बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल जब्त किया गया है.

आरोपी जगदीश जीतसिंह महिडा भी 10 साल पहले गांधीनगर में ड्रग बनाते पकड़ा गया था. फिलहाल 3 और आरोपियों को पकड़ना बाकी है जिन्हे वॉन्टेड घोषित किया गया है. यह लोग लोकल पेडलर के साथ संपर्क में थे और उन्हीं को माल बेचते थे. बता दें कि इस इलाके में पहले भी दो -तीन बार ड्रग्स का कारोबार पकड़ा गया है. यहाँ आसपास कई केमिकल फ़ैक्टरिया है जिससे कच्चा माल आसानी से मिल जाता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement