Advertisement

बाइक से उछलकर गिरा तो गड्ढे में समा गया शख्स... लोगों की नजर पड़ी तो दौड़कर बाहर निकाला, Video

वडोदरा में एक गली के अंदर छोटे से तिराहे पर हादसा हो गया. यहां एक बाइक सवार अचानक नगरपालिका के खोदे गड्ढे में जा गिरा. आसपास के लोगों ने दौड़कर काफी मशक्कत से उसे बाहर निकाला.

स्लिप हुई बाइक और सड़क पर खुदे गड्ढे में समा गया शख्स, लोगों ने दौड़कर बचाया स्लिप हुई बाइक और सड़क पर खुदे गड्ढे में समा गया शख्स, लोगों ने दौड़कर बचाया
दिग्विजय पाठक
  • वडोदरा,
  • 21 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

गुजरात के वडोदरा से एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे देखकर कोई भी घबरा जायेगा. दरअसल, वीडियो  एक गली के अंदर छोटे से तिराहे का है. यहां बीच में एक बड़ा गड्ढा है और उसके चारों ओर पतली लकड़ी से बैरिकेड लगा दिया गया है. लोग किसी तरह से उसके पास से संभलकर गुजर रहे हैं. रोड के बीचोबीच गड्ढा होने की वजह से वहां  से जा रहे एक व्यक्ति की बाइक अचानक स्लिप हो जाती है और वह सीधा गड्ढे में जा गिरता है.

Advertisement

इसके बाद युवक को गिरता देख आसपास के लोग दौड़कर आते हैं और काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकालते हैं.  हादसा डभोई में नगरपालिका के खोदे गड्ढे के चलते हुआ. ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

सीवर लाइन के लिए खुदे गड्ढे में गिरने से मासूम की मौत

बता दें कि एक दिन पहले यूपी के गाजियाबाद से ऐसी ही घटना सामने आई थी जो थोड़ी अधिक दर्दनाक थी. यहां की लोनी में नगर पालिका की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली. पूर्वी संगम विहार कॉलोनी में सीवर लाइन के लिए खोदे गए खुले गड्ढे में गिरकर 3 साल के अनस की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे से इलाके में गम और गुस्से का माहौल बना हुआ है.

मृतक अनस, पुत्र अथर गुरुवार सुबह 10:30 बजे अपने घर के बाहर खेल रहा था. जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. तीन घंटे की खोजबीन के बाद इलाके की नहर रोड के पास गड्ढे में उसकी टोपी तैरती दिखी. परिजनों ने गड्ढे में झांककर देखा, तो मासूम का शव अंदर पड़ा था. तुरंत ही मासूम को डॉक्टर के पास ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement