Advertisement

हार्दिक के विवादित बोल, 44 पाटीदार विधायकों को बताया 'गधा'

उत्तर प्रदेश की राजनीति में शुरू हुई गधा गाथा पर अब गुजरात में भी बयान बाजी शुरु हो गई है. पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने फिर एक बार विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने राज्य के 44 पाटीदार विधायकों को गधा कह दिया है. पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता ने राज्य के 44 पाटीदार समाज से आए विधायकों को एक सभा में गधा कह दिया है. साथ ही यह भी कह दिया की उनके डीएनए में भी खोट है.

हार्दिक पटेल हार्दिक पटेल
गोपी घांघर
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजनीति में शुरू हुई गधा गाथा पर अब गुजरात में भी बयान बाजी शुरु हो गई है. पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने फिर एक बार विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने राज्य के 44 पाटीदार विधायकों को गधा कह दिया है. पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता ने राज्य के 44 पाटीदार समाज से आए विधायकों को एक सभा में गधा कह दिया है. साथ ही यह भी कह दिया की उनके डीएनए में भी खोट है.

Advertisement

हार्दिक ने सूरत की जनसभा को संबोधित करते हुए यह विवादस्पद बयान दिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपनी चुनावी सभा में गुजरात के गधों का उल्लेख क्या किया, गधों पर राजनीती शुरू हो गई, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपने भाषण में करीबन सात मिनट तक गधों का उल्लेख करना पड़ा था.

गुजरात के पटेल समाज को आरक्षण दिलाने हेतु पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति का गठन करने वाले हार्दिक पटेल किसी न किसी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं. हार्दिक पटेल गुरुवार को कोर्ट के आदेशानुसार सूरत की क्राइम ब्रांच में गुरुवार की सुबह 11 बजे हाजिरी लगाने पहुंचे थे. साथ ही कई इलाकों में जनसभा को भी संबोधित किया था.

उसी एक सभा में हार्दिक ने कहा कि आंदोलन के समय 14 पाटीदार युवकों की मौत हुई थी, सरकार के डर से पाटीदार समाज के विधायक ही इन युवकों के बारे में न बयान दे पाए न प्रतिक्रिया दे पाए. हार्दिक ने साथ यह भी कहा कि 44 पाटीदार युवकों के डीएनए में समस्या है. ये विधायक गधे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement