Advertisement

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल के पिता का कोरोना से निधन, गुजरात में Black Fungus ने बढ़ाई चिंता

गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच श्लेष्मा रोग या Black Fungus का संक्रमण भी देखा जा रहा है. ऐसे में गुजरात सरकार ने बचाव के लिए इस तरह के मरीजों को अलग वार्ड में रखने के इंतजाम किये हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 09 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST
  • हार्दिक पटेल भी हैं कोरोना पॉजिटिव
  • Black Fungus के 100 से ज्यादा केस

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल के पिता भरतभाई पटेल का रविवार को कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के पिता भरतभाई पटेल को सांस लेने में दिक्कत आने के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेूता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

बता दें कि हार्दिक पटेल भी कोरोना संक्रमित हैं. उन्होंने 6 दिन पहले अपने ट्विटर पर ये जानकारी दी थी, कि वो कोरोना संक्रमित हो गए हैं. 

गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच श्लेष्मा रोग या ब्लैक फंगस का संक्रमण भी देखा जा रहा है. ऐसे में गुजरात सरकार ने बचाव के लिए इस तरह के मरीजों को अलग वार्ड में रखने के इंतजाम किये हैं. जानकारी के मुताबिक गुजरात में अब तक इस तरह के 100 से  ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. 

क्लिक करें- देश में लगातार चौथे दिन 4 लाख से अधिक केस, 24 घंटे में करीब 4100 कोरोना मरीजों की मौत

Advertisement

यह बेहद दुर्लभ और गंभीर बताया जा रहा है. जिसके चलते कई मरीजों की आंखों की रोशनी जाने के साथ साथ कई अन्य गंभीर रोग भी हो रहे हैं. अभी 19 मरीजों का इलाज चल रहा है.

राज्य सरकार के अनुसार अहमदाबाद सिविल अस्पताल में 60-60 बेड के दो अलग वार्ड बनाए गए हैं. इसी तरह के प्रबंध वडोदरा, सूरत, राजकोट, भावनगर और जामनगर के सिविल हॉस्पिटल में भी किए गए हैं. 

वहीं डॉ. तात्याराव लहाणे ने जानकारी देते हुए बताया कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से बचने वाले 8 मरीजों ने ब्लैक फंगस के कारण अपनी आंखों की रोशनी गंवा दी. उन्होंने बताया कि वहां ऐसे 200 मरीजों का इलाज चल रहा है. 

गुजरात में बढ़ा रिकवरी रेट

गुजरात में नए कोरोना मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश में कोरोना के 11 हजार 892 नए केस आए, जबकि 14 हजार 737 मरीज ठीक हुए हैं. जबकि प्रदेश में कोरोना से 119 लोगों की जान गई. गुजरात में फिलहाल कोरोना के एक लाख 43 हजार एक्टिव केस हैं.

24 घंटे में देश में कोरोना के 4,03,738 नए केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,03,738 नए केस सामने आए हैं. जबकि कोरोना की चपेट में आए 4,092 कोविड मरीजों की मौत हुई है. देश में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के बीच मरीजों के ठीक/स्वस्थ होने की दर में कमी आ रही है. देश में कोरोना के 37 लाख के करीब एक्टिव केस हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement