Advertisement

पाटीदार समाज की 6 बड़ी संस्थाओं से गुजरात सरकार ने की बातचीत

आरक्षण और किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर हार्दिक पटेल अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हुए हैं. उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही है. इस बीच गुजरात सरकार ने पाटीदारों के 6 बड़े संस्थानों के साथ बातचीत की है.

हार्दिक पटेल हार्दिक पटेल
गोपी घांघर/देवांग दुबे गौतम
  • अहमदाबाद,
  • 05 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के अनशन के 11 दिन बाद गुजरात सरकार हरकत में आई है. गुजरात सरकार ने पाटीदारों के 6 बड़े संस्थानों के साथ बातचीत की है. गुजरात सरकार के तीन बड़े नेता सौरभ पटेल, कौशिक पटेल ओर गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने पाटीदार के 6 अलग-अलग संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की.

इस बातचीत का प्रमुख मुद्दा हार्दिक पटेल के अनशन को लेकर था. हार्दिक कि बिगड़ती तबीयत को लेकर सरकार ने कहा कि वो काफी चिंतित हैं. पाटीदार धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मिलने के बाद सरकार ने कहा कि वे पाटीदारों के मुद्दे पर पहले से ही सकरात्मक हैं.  

Advertisement

सरकार के साथ हुई इस बैठक के बाद पाटीदार धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार के निमंत्रण पर बातचीत हुई है. सरकार से जो भी बातचीत हुई है उसके बारे में हार्दिक पटेल को बताएंगे. सरकार के साथ आनेवाले दिनों में और भी बातचीत होगी. यही नहीं उन्होंने सरकार के साथआरक्षण पर भी बातचीत होने का दावा किया है. प्रतिनिधियों ने ये भी कहा है कि किसानों के मुद्दों पर सरकार चिंतित है.

साफ है कि हार्दिक पटेल कि बिगड़ती तबीयत कि वजह से सरकार पर अब दबाव बन रहा है. पाटीदार गांव-गांव में हार्दिक पटेल के समर्थन में सड़क पर उतर रहे हैं. इससे पहले पाटीदार एक बार फिर गुजरात सरकार के लिए परेशान का सबब बनें सरकार ने बातचीत का दौर शुरू किया है. अब देखना यह होगा हार्दिक पटेल सरकार के प्रस्ताव पर क्या कहते हैं.

Advertisement

बता दें कि हार्दिक पटेल पाटीदारों को आरक्षण और किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हुए हैं.  गर्मी के बीच अनशन कर रहे हार्दिक के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement