Advertisement

राजस्थान के सत्ता संघर्ष पर हार्दिक पटेल बोले- घर का झगड़ा घर में ही सुलझ जाएगा

हार्दिक पटेल ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका काम सरकार गिराना है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरा दी.

गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल (फाइल फोटोः पीटीआई) गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल (फाइल फोटोः पीटीआई)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 14 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

  • हार्दिक ने गुटबाजी के आरोप नकारे
  • कहा- भाजपा का काम सरकार गिराना

राजस्थान में सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच सत्ता को लेकर संघर्ष चल रहा है. सत्ता के नेतृत्व परिवर्तन की मांग पर अड़े सचिन पायलट को गहलोत सरकार में उपमुख्यमंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. सचिन पायलट के समर्थक दो अन्य मंत्रियों को भी मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया गया है. राजस्थान में बात इतनी आगे बढ़ चुकी है, लेकिन गुजरात कांग्रेस के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल को अब भी उम्मीद है कि यह विवाद सुलझ जाएगा.

Advertisement

हार्दिक पटेल ने मंगलवार को आजतक से बात करते हुए कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत के अनुभव और सचिन पायलट के युवा नेतृत्व से सरकार बनी. जो भी चल रहा है, उसे शाम तक सुलझा लिया जाएगा. घर का झगड़ा घर में ही निपटा लिया जाएगा. आखिर दोनों नेताओं के बीच विवाद हुआ ही क्यों? इस सवाल पर हार्दिक पटेल ने कहा कि जहां लोग रहते हैं, वहां मतभेद भी होते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ मामले हमें नहीं मालूम. राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कुछ फैसले किए हैं.

पायलट के ट्विटर बायो में अब 'कांग्रेस' नहीं, लिखा- सत्य को पराजित नहीं किया जा सकता

हार्दिक पटेल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका काम सरकार गिराना है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरा दी. हार्दिक ने गुजरात कांग्रेस के विधायकों के भी भाजपा में शामिल हो जाने का जिक्र किया और कहा कि यदि उन्होंने गुटबाजी के कारण पार्टी छोड़ी होती, तो अपने घर बैठ गए होते. भाजपा में शामिल नहीं होते. उन्होंने गुटबाजी के आरोपों को सिरे से नकार दिया और कहा कि जो भी इस तरह के आरोप लगाते हैं, वे भाजपा में शामिल हो जाते हैं.

Advertisement

हार्दिक पटेल ने कहा कि जनता ने भाजपा पर 30 साल भरोसा किया. प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवा की हालत खस्ता है. उन्होंने जनता से एक बार मौका देने की अपील करते हुए कहा कि चुनाव जीतने के लिए हमारी रणनीति चीन या पाकिस्तान नहीं, गांव में सड़क, शिक्षा और अस्पताल जैसे मुद्दों पर केंद्रित होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement