हार्दिक का मोदी पर तंज- पहले वो 'चाय मैन' थे, अब 'पकौड़ा मैन' हैं!

हार्दिक ने कहा कि पहले तो नरेंद्र मोदी  CM (चाय मैन) थे, अब वो  PM (पकौड़ा मैन) हैं. हार्दिक पटेल ने कांग्रेस और बीजेपी के दौर की तुलना करते हुए कहा कि कांग्रेस के वक्त सूत्र था, 'चलो स्कूल चले हम', अभी बीजेपी के दौर में सूत्र है, 'चलो पकौड़ा तले हम'.

Advertisement
हार्दिक पटेल हार्दिक पटेल

सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

गुजरात के युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल किसी भी मौके और मुद्दे पर पीएम मोदी व बीजेपी पर हमला करने के लिए तैयार रहते हैं. शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मिले तो 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी का प्रचार करने की बात कह दी. वहीं शनिवार को चाय और पकौड़े को लेकर नरेंद्र मोदी पर तंज कस दिया.

Advertisement

पीएम मोदी पर हार्दिक का ट्वीट

हार्दिक ने कहा कि पहले तो नरेंद्र मोदी CM (चाय मैन) थे, अब वो; PM (पकौड़ा मैन) हैं. बता दें कि चाय और पकौड़ा, इन दो शब्दों का इस्तेमाल पीएम मोदी ने और पीएम मोदी के लिए बहुत किया गया है. पीएम के पकौड़े वाले बयान पर तो काफी हंगामा मचा हुआ है. दरअसल एक टीवी इंटरव्यू में पीएम ने रोजगार पर पूछे गए सवाल के जवाब में पकौड़े छानने का उदाहरण दे दिया था. इसी पर विपक्ष हमलावर हो गया और पीएम मोदी पर आरोप लगाए गए कि उन्होंने पढ़े-लिखे नौजवानों का अपमान किया है.

कांग्रेस के दौर से की तुलना

हार्दिक पटेल ने कांग्रेस और बीजेपी के दौर की तुलना करते हुए कहा कि कांग्रेस के वक्त सूत्र था, 'चलो स्कूल चले हम', अभी बीजेपी के दौर में सूत्र है, 'चलो पकौड़ा तले हम'.

Advertisement

पकौड़े वाले बयान पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राज्यसभा में अपने पहले भाषण के दौरान विपक्ष के रुख की आलोचना करते हुए कहा कि पकौड़े बेचना नहीं, बल्कि इसकी तुलना भीख मांगने से करना शर्म की बात है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement