Advertisement

हार्दिक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा, दूसरे दौर के आंदोलन की धमकी दी

मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को लिखे पत्र में सूरत जेल में बंद हार्दिक ने कहा कि अगर मुद्दा जल्द नहीं सुलझाया गया तो बीजेपी को 2017 विधानसभा चुनावों में पटेलों का 'क्रोध' सहना पड़ेगा.

हार्दिक पटेल हार्दिक पटेल
लव रघुवंशी/BHASHA
  • अहमदाबाद,
  • 01 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के तहत आरक्षण के लिए आंदोलन का एक और दौर शुरू करने की धमकी दी है. साथ ही उन्होंने गुजरात सरकार पर मुख्य मुद्दे को सुलझाने में 'नाकाम' रहने का आरोप लगाया.

मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को लिखे पत्र में सूरत जेल में बंद हार्दिक ने कहा कि अगर मुद्दा जल्द नहीं सुलझाया गया तो बीजेपी को 2017 विधानसभा चुनावों में पटेलों का 'क्रोध' सहना पड़ेगा. उनके वकील ने मुख्यमंत्री को लिखे इस पत्र की प्रतियां सार्वजनिक की.

Advertisement

मामले वापस लेने के फैसले का किया स्वागत
हार्दिक ने पटेल युवकों के खिलाफ दर्ज गैर गंभीर मामलों को वापस लेने के राज्य सरकार के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने मुख्यमंत्री से उनकी तथा आंदोलन के अन्य नेताओं की रिहाई की प्रक्रिया तेज करने के लिए कहा. मुख्यमंत्री ने गत दो जनवरी को आंदोलन से जुडे कुल साढ़े चार सौ से अधिक मामलों में से 74 को वापस लेने और बाद में अन्य मामलों की समीक्षा करने की बात कही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement