Advertisement

गुजरात में झमाझम बारिश, अहमदाबाद में तेज हवा से एयरपोर्ट में खड़े विमान टकराए

गुजरात के कई शहरों में बारिश हुई है. वडोदरा में भी बारिश हुई, जिस वजह से सुरसागर तालाब समुद्र जैसा बन गया. समुद्र की तरह ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगीं. बारिश के साथ तेज हवाओं के चलने से शहर के कई पेड़ भी टूटकर गिर गए.

विमान विमान
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST
  • गुजरात के वडोदरा में तेज बारिश
  • समुद्र जैसा बन गया सुरसागर तालाब

गुजरात के वडोदरा में तेज बारिश हुई, जिस वजह से सुरसागर तालाब समुद्र जैसा बन गया. बारिश और तेज हवाओं के चलने से तालाब में काफी ऊंची लहरें उठने लगीं. शहर में तकरीबन ड़ेढ इंच बारिश होने से कई जगह पानी भर गया. इस बीच, शहर में कई होर्डिंग्स के फटने और पेड़ों के गिरने की भी घटनाएं सामने आई हैं.

Advertisement

उधर, अहमदाबाद में बीती रात जमकर बारिश हुई. इससे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पार्क किए गए चार विमानों, जिसमें तीन इंडिगो और एक गो एयर के थे- के पंख से सीढ़ी टकरा गई. हालांकि, इसमें विमानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. चारों विमान खाली थे और सभी एयरपोर्ट पर पार्क किए गए थे.

बता दें कि गुजरात, यूपी, महाराष्ट्र समेत विभिन्न राज्यों में काफी बारिश हो रही है. महाराष्ट्र में मॉनसून ने समय से पहले ही दस्तक दे दी थी, जिसके बाद मुंबई में जगह-जगह पर पानी भरने की घटनाएं सामने आईं.

विमान क्षतिग्रस्त

वहीं, मौसम विभाग की मानें तो पिछले मई महीने में रिकॉर्ड बारिश हुई. इस साल मई महीना सबसे ज्यादा बारिश के मामले में 121 साल में दूसरे स्थान पर रहा. मौसम विभाग ने इसके पीछे दो वजहें बताई हैं जोकि दो साइक्लोन और पश्चिमी विक्षोभ हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement