Advertisement

सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश की आशंका, अलर्ट जारी

कोंकण और गोवा के तमाम इलाकों में भारी बारिश का दौर अगले 24 घंटो में बहुत भारी बारिश में तब्दील हो जाएगा. गोवा और कोंकण में इसके मद्देनजर अलर्ट जारी कर दिया गया है.

गुजरात में भारी बारिश की आशंका गुजरात में भारी बारिश की आशंका
स्‍वपनल सोनल/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक इन इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. गुजरात के तमाम इलाकों में पिछले 24 घंटों से जोरदार बारिश देखी जा रही है.

दूसरी ओर, कोंकण और गोवा के तमाम इलाकों में भारी बारिश का दौर अगले 24 घंटो में बहुत भारी बारिश में तब्दील हो जाएगा. गोवा और कोंकण में इसके मद्देनजर अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि इस समय मानसून की बारिश मध्य और पश्चिम भारत के तमाम इलाकों में झमाझम बरस रही है.

Advertisement

मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक चरण सिंह बताते हैं कि कोंकण का इलाका पश्चिम भारत के तटीय इलाके पर गोवा के पास से शुरू होकर रत्नागिरि, मुंबई होता हुआ सूरत तक जाता है. इसका सीधा सा मतलब ये हुआ कि अगले 24 घंटों में गोवा, मुंबई, सूरत और रत्नागिरि समेत तमाम इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की खासी संभावना है.

उत्तर भारत में भी जोरदार बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि इस समय मानसून का अक्ष मध्य भारत से होता हुआ बंगाल की खाड़ी तक जा रहा है और इसके ऊपर छत्तीसगढ़ में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके कारण ओडिशा और छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश दर्ज हुई है. लेकिन जोरदार बारिश का ये सिलसिला अब मध्य प्रदेश के तमाम इलाकों को भिगोता हुआ पूर्वी राजस्थान तक जोरदार बारिश देगा. इसी के साथ मानसून का अक्ष अगले 24 से 48 घंटों में अपनी स्थिति बदल कर उत्तर भारत की तरफ बढ़ चलेगा. इससे उत्तर भारत के तमाम इलाकों में जोरदार बारिश का एक और दौर शुरू हो जाएगा.

Advertisement

उत्तराखंड में 7-13 तक भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 7 तारीख से लेकर 13 तारीख तक झमाझम बारिश की संभावना जताई है. इस समय मानसून की बारिश पूरे देश में सामान्य के मुकाबले 102 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. गुजरात और हिमाचल में बारिश की अभी तक कमी है. लेकिन ऐसा अनुमान है कि अगले 7 दिनों में इस स्थिति में खासा बदलाव आ जाएगा. मानसून की बारिश में जोरदार बढ़ोतरी होने का अनुमान जताया जा रहा है.

इस समय हो रही बारिश की बात करें तो मौसम के जानकारों का कहना है कि इसमें फिलहाल 15 अगस्त तक कमी होती हुई नजर नहीं आ रही है. झमाझम बारिश से उत्तर भारत के साथ-साथ पूर्वी भारत में भी लोग भीगेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement