Advertisement

उत्तर और दक्षि‍ण गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश, नदियां उफान पर

गुजरात के दक्षिण में नवसारी, डांग, वलसाड, वापी सहित कई जिले में भारी बारिश के चलते पानी भर गया है. डांग के सापुतार में लगातार 12 घंटों से ज्यादा वक्त तक भारी बारिश की वजह से यहा गीरा बांध को प्रवासियों के लिए बंद कर दिया गया है. गीरा बांध पूरी तरह उफान पर है. इस वजह से 22 गांवों को एलर्ट किया गया है.

बाढ़ से नदियां उफान पर बाढ़ से नदियां उफान पर
गोपी घांघर
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

गुजरात के दक्षिण में नवसारी, डांग, वलसाड, वापी सहित कई जिले में भारी बारिश के चलते पानी भर गया है. डांग के सापुतार में लगातार 12 घंटों से ज्यादा वक्त तक भारी बारिश की वजह से यहा गीरा बांध को प्रवासियों के लिए बंद कर दिया गया है. गीरा बांध पूरी तरह उफान पर है. इस वजह से 22 गांवों को एलर्ट किया गया है.

Advertisement

वहीं, नवसारी में पूर्णा नदी और वलासडा कि अम्बि‍का नदी, दोनों उफान पर हैं. मधुबन बांध से एक लाख से क्यूसेक पानी छोड़े जाने की वजह से नदी के लो लाइन इलाके को एलर्ट किया गया है. वहीं, साबरकांठा और बनासकांठा में भी भारी बारिश के चलते प्रशासन ने अलर्ट घोषि‍त किया है. बारिश के हालात में बाढ़ की आशंका को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को भी एहतियातन तैनात किया गया है.

वहीं मौसम विभाग ने भी आने वाले 48 घंटों में गुजरात में भारी बारिश कि आशंका जताई है. साथ ही, मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की हिदायत भी दी है.  

एक पखवाड़े पहले ही राज्य के जामनगर इलाके में भी भारी बारिश की वजह से कई गांवों में पानी जमा हो गया था. बनासकांठा पाटन में भारी बारिश की वजह से कई गांवों में पानी भर गया था. थराद, दियोदर और लाखणी में हालत बद से बदतर हो गये हैं. बारिश की वजह से थराद शहर में जलसैलाब जैसी स्थिति हो गई थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement