Advertisement

Gujarat: कार ने मारी जोरदार टक्कर, हवा में उछले राहगीर… एक महिला की मौत दो घायल, Video

हिट एंड एंड रन करने वाले कार चालक को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला सूरत के सरथाना पुलिस थाना क्षेत्र का है. इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई है, जबकि एक बच्ची सहित दो लोग घायल हुए हैं.

कार की टक्कर के बाद हवा में उछली महिला. कार की टक्कर के बाद हवा में उछली महिला.
संजय सिंह राठौर
  • सूरत ,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

तेज रफ्तार से सड़क पर दौड़ रही एक कार ने राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई है, जबकि एक बच्ची सहित दो लोग घायल हुए हैं. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क पर चल रहे बाइक सवार और ऑटो को टक्कर मारने के बाद भी कार नहीं रुकी. इस दौरान आगे चल रही महिला उछलकर बोनट पर गिर गई और कार आगे भागती चली गई. 

Advertisement

हिट एंड एंड रन करने वाले कार चालक को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला सूरत के सरथाना पुलिस थाना क्षेत्र का है. जकात नाका के पास हुए हिट एंड रन के सामने आए सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि सड़क पर लोगों की सामान्य रूप से आवाज आई चल रही है. 

यहां देखिए वीडियो...

यह भी पढ़ें- सूरत: 400 रुपये के लिए युवक की पीट-पीटकर हत्या, वारदात CCTV में कैद

इसी बीच सड़क पर तेज गति से दौड़ती आ रही है. कार ने पहले बाइक और ऑटो से जा रहे लोगों को एक साथ टक्कर मार दी थी. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि टक्कर लगने के बाद कार के आगे पैदल चल रही है एक महिला और एक बच्ची हवा में उछल जाती है. इसके बाद बाइक सवार दूर जाकर गिरता है.

Advertisement

बुधवार को सामने आया घटना का फुटेज  

तेज रफ्तार कार की जद में एक ऑटो भी आ जाता है, जो टक्कर के बाद सड़क से उतरकर नीचे फुटपाथ पर पहुंच जाता है. हालांकि, ऑटो में सवार लोगों की जान किसी तरह से बच जाती है. मंगलवार को हुए इस हिट एंड रन घटना का सीसीटीवी वीडियो बुधवार को सामने आया है. हादसे के बाद सरथाना थाने की पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया था. अब इस मामले में आरोपी ड्राइवर जितेंद्र सालविया को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

इन धाराओं में दर्ज किया गया केस 

एसीपी विपुल पटेल ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही सरथाना पुलिस थाने का स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंच गया था. आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट 185 के तहत मामला दर्ज किया है. इस घटना में जिस महिला की मौत हुई है और जो लोग घायल हुए हैं, उनके परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 279 और 337 के तहत मामला दर्ज किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement