Advertisement

केवड़िया में कल राष्ट्रीय एकता दिवस में मुख्य अतिथि होंगे अमित शाह, सभी राज्यों की पुलिस करेगी परेड

सरदार पटेल की जन्म जयंती पर आयोजित एकता परेड में देश की सभी राज्यों की पुलिसकर्मी के जरिए परेड की जाएगी. साथ ही सीआईएसएफ और बीएसएफ के साथ-साथ देश की दूसरी अन्य फोर्सेज भी इस परेड में शामिल होंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल-पीटीआई) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल-पीटीआई)
गोपी घांघर
  • केवड़िया,
  • 30 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST
  • PM मोदी रिकॉर्डेड वीडियो मैसेज के जरिए संबोधित करेंगे
  • भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भी शामिल होंगे
  • परेड में सभी राज्यों की पुलिसकर्मी के जरिए परेड की जाएगी

एकता दिवस के मौके पर स्टैचू ऑफ यूनिटी पर होने वाली एकता परेड में गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे. गृह मंत्री शाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे और वह रविवार को गुजरात के केवड़िया में होने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह को संबोधित भी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रिकॉर्डेड वीडियो मैसेज के जरिए समारोह को संबोधित करेंगे.

सरदार पटेल की जन्म जयंती पर विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी पर एकता दिवस के मौके पर होने वाली एकता परेड में इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे, जिसको लेकर सारी तैयारियां की गई हैं. स्टैचू ऑफ यूनिटी पर होने वाली एकता परेड में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और मंत्रिमंडल के सदस्य साथ ही भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.

Advertisement

केवड़िया में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी के निर्माण के बाद मोदी सरकार ने सरदार पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली की राजधानी रोम में होने की वजह से गृह मंत्री अमित शाह इस एकता परेड में शामिल होंगे.

इसे भी क्लिक करें --- अजय मिश्रा टेनी के साथ अमित शाह के मंच साझा करने पर अखिलेश बोले- बगल में छोरा जगत ढिंढोरा

एकता परेड में देश की सभी राज्यों की पुलिसकर्मी के जरिए परेड की जाएगी. साथ ही सीआईएसएफ और बीएसएफ के साथ-साथ देश की दूसरी अन्य फोर्सेज भी इस परेड में शामिल होंगे. साथ ही इन जवानों के जरिए परेड के साथ-साथ काफी खतरनाक करतब दिखाए जाएंगे.

सुबह 8 बजे एकता परेड
एकता परेड को लेकर यहां पर अलग-अलग राज्यों से पहुंची पुलिस के जरिए ग्रैंड रिहर्सल आज शनिवार को किया गया. रविवार सुबह करीब 7:55 पर गृह मंत्री अमित शाह स्टैचू ऑफ यूनिटी पर पहुंचेंगे और 8 बजे एकता परेड में हिस्सा लेंगे.

Advertisement

इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह आणंद में अमूल के 75 years of milk and progress कार्यक्रम में शामिल होंगे.

भारत की आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर, ITBP, SSB, CISF, CRPF और BSF के 75 साइकिल चालकों ने देश के विभिन्न हिस्सों से केवड़िया तक करीब 9,000 किमी की यात्रा की है. जबकि त्रिपुरा, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर और गुजरात राज्यों की पुलिस के 101 मोटरसाइकिल चालकों ने देश के पूर्व, दक्षिण, उत्तर और पश्चिम से होते हुए केवड़िया तक करीब 9,200 किलोमीटर की यात्रा की है.

ओलंपिक खेलों, एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में 23 पदक विजेता, जिसमें टोक्यो ओलंपिक में कांस्य विजेता पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भी शामिल होंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement