Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में इको-फ्रेंडली बसों को दिखाई हरी झंडी

देश के 5 प्रदूषित शहरों में से एक अहमदाबाद में लगातार बढ़ रही पॉल्यूशन की समस्याओं से निजात पाने के लिए अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की ओर से शहर के बीआरटीएस जनमार्ग पर बैटरी से संचालित इलेक्ट्रिक बस दौड़ाने का फैसला लिया गया है.

अमित शाह ने बसों को दिखाई हरी झंडी अमित शाह ने बसों को दिखाई हरी झंडी
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 29 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST

  • अमित शाह ने अहमदाबाद में इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी
  • एक बार पूरी तरह चार्ज होने के बाद 40 किलोमीटर दौड़ सकेगी बस
  • बस में 50 यात्री एक साथ कर सकेंगे सफर

गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में गुरुवार को मेक इन इंडिया के तहत बनी इको फ्रेंडली बस सर्विस की शुरुआत की. देश के 5 प्रदूषित शहरों में से एक अहमदाबाद में लगातार बढ़ रही पॉल्यूशन की समस्याओं से निजात पाने के लिए अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की ओर से शहर के बीआरटीएस जनमार्ग पर बैटरी से संचालित इलेक्ट्रिक बस दौड़ाने का फैसला लिया गया है. इसके तहत देश के गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पहले चरण में 18 बसों को हरी झंडी दिखाई.

Advertisement

म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की ओर से बैटरी संचालित 50 बसे ग्रॉस कोस्ट मॉडल पर लाई जाएंगी. जिसमें से 18 बसों का गृह मंत्री अमित शाह ने लोकार्पण किया है जबकि 10 बसे आने वाले 2 दिन के भीतर आ जाएंगी. वहीं बाकी 32 बसें आने वाले 2 महीनों में शुरू की जाएंगी.

बैटरी से संचालित कुल 50 बसों में से 18 बसों में स्वेपिंग सिस्टम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. जिसके तहत बस को एक बार चार्ज कर 40 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा. इसके बाद स्वेपिंग स्टेशन पर महज 3 मिनट में उसकी बैटरी को बदल दिया जाएगा. जबकि बाकी की 32 बसों के लिए फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल किया जाएगा और यह बसें रात को चार्ज की जाएंगी.

कॉर्पोरेशन का दावा है कि अहमदाबाद पहला ऐसा कॉर्पोरेशन है, जो इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है. वहीं बस की बात करें तो बस में 50 यात्रियों की क्षमता है और पूरी बस एसी है. बस में फायर डिटेक्शन भी लगाए गए हैं जो आग लगने की तुरंत सूचना देंगे. वहीं बस के दरवाजे सेंसर पर आधारित हैं, जिसकी वजह से बस का दरवाजा थोड़ा भी खुला होगा तो बस शुरू नहीं होगी. वहीं ओवरऑल बस में सेफ्टी को भी ध्यान में रखा गया है. इस बैटरी संचालित बस से ध्वनि और वायु प्रदूषण कम होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement