Advertisement

अमूल के 75वें स्थापना दिवस पर बोले अमित शाह- 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के अंदर सहकारिता बड़ा योगदान

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरदार पटेल का अमूल के साथ घनिष्ठ संबंध था. निजी डेयरी के अन्याय के खिलाफ किसानों के संघर्ष को पटेल की प्रेरणा और मेहनती नेता त्रिभुवनदास पटेल ने सकारात्मक सोच में बदल दिया.

अमित शाह (फोटो-ट्विटर) अमित शाह (फोटो-ट्विटर)
aajtak.in
  • आणंद,
  • 31 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST
  • 'आज अमूल का वार्षिक टर्नओवर 53,000 करोड़ के पार'
  • '36 लाख किसान परिवार व्यवसाय बनाकर अमूल से जुड़े'
  • आत्मनिर्भर भारत के सपने के लिए सहकारिता से बड़ा मार्ग नहींः शाह

अमूल के 75वें स्थापना वर्ष के अवसर पर केंद्रीय सहकारिता और गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के अंदर सहकारिता बहुत बड़ा योगदान कर सकती है. आत्मनिर्भर भारत के सपने को सिद्ध करने के लिए सहकारिता से बड़ा कोई मार्ग नहीं हो सकता है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज अमूल का 75वां स्थापना वर्ष अमृत महोत्सव चल रहा है. जब मात्र 200 लीटर दूध एकत्रित होता था तब कल्पना भी नहीं की होगी कि आज अमूल का 2020-21 का वार्षिक टर्नओवर 53,000 करोड़ को पार कर चुका है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 30 मिलियन दूध की प्रोसेसिंग और स्टोरेज करने की क्षमता आज अमूल ने विकसित की है. 36 लाख किसान परिवार इसको अपना व्यवसाय बनाकर, अमूल के साथ जुड़े हुए हैं और अपना जीवन सम्मान से जी रहे हैं.

गुजरात के आणंद में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि 18,600 से ज्यादा गांव की छोटी-छोटी दुग्ध सहकारी समितियां अमूल से जुड़कर इसे एक वटवृक्ष बनाने में अपना योगदान दे रही हैं. 18 जिला स्तरीय डेरियां और पूरे देश में 87 मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट अमूल द्वारा लगाए गए हैं.

इसे भी क्लिक करें --- 'योगी को फिर CM बनाएं', यूपी की पहली रैली में ही अमित शाह ने कर दिया CM फेस पर बड़ा ऐलान

अमित शाह ने कहा कि मोदी जी (पीएम नरेंद्र मोदी) ने सहकारिता मंत्रालय बनाया है वो 'सहकार से समृद्धि' के सूत्र वाक्य के साथ बनाया गया है. मुझे पूरा विश्वास है कि 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के अंदर सहकारिता बहुत बड़ा योगदान कर सकती है. आत्मनिर्भर भारत के सपने को सिद्ध करने के लिए सहकारिता से बड़ा कोई मार्ग नहीं हो सकता है.

Advertisement

सरदार पटेल और अमूल में घनिष्ठ संबंधः शाह

सरदार पटेल और अमूल के साथ संबंधों का जिक्र करते हुए केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरदार पटेल का अमूल के साथ घनिष्ठ संबंध था. निजी डेयरी के अन्याय के खिलाफ किसानों के संघर्ष को पटेल की प्रेरणा और मेहनती नेता त्रिभुवनदास पटेल ने सकारात्मक सोच में बदल दिया.

इससे पहले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती यानी एकता दिवस के मौके पर स्टैचू ऑफ यूनिटी पर आयोजित एकता परेड में शामिल होने के बाद अमित शाह ने कहा, आज सरदार पटेल की जन्म जयंती है. मैं पूरे देश में करोड़ों देशवासियों को बताना चाहता हूं- 'सदियों में कोई एक सरदार बन पाता है, वो एक सरदार सदियों तक अलख जगाता है'. 

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा, आज जो परंपरा हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुरू की है, देश के प्रथम गृह मंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिन को राष्ट्रीय एकता दिन के रूप में मनाने की परंपरा को आज हम आगे बढ़ा रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement