Advertisement

Rajkot-Ahmedabad Highway Accident: राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक और ऑटो की टक्कर में 6 लोगों की मौत

गुजरात के राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर मालियासण गांव के पास ट्रक और ऑटो की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई. ऑटो में नवापुर गांव का परिवार शादी में जा रहा था. हादसे में तीन महिलाएं और तीन पुरुष मारे गए, जबकि ऑटो चालक गंभीर घायल है. ट्रक चालक फरार हो गया है.

छतिग्रस्त ऑटो. छतिग्रस्त ऑटो.
ब्रिजेश दोशी
  • अहमदाबाद,
  • 25 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

गुजरात के राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. यह घटना मालियासण गांव के पास घटी, जब एक ट्रक ने रॉन्ग साइड से आकर एक ऑटो को टक्कर मार दी. इस टक्कर में ऑटो में सवार तीन महिलाओं और तीन पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा मंगलवार को हुआ. नवापुर गांव का एक परिवार ऑटो में सवार होकर शादी समारोह में जा रहा था. इसी दौरान हाईवे पर मालियासण गांव के पास अचानक एक ट्रक रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आया और सामने से आ रहे ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- Gujarat Surendranagar Road Accident: लिंबडी-राजकोट हाईवे पर डंपर और मिनी ट्रैवलर की टक्कर, 5 की मौत, 10 से ज्यादा घायल

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया. शवों को निकालने के लिए क्रेन की मदद ली गई, क्योंकि टक्कर के बाद ऑटो बुरी तरह से पिचक गया था. हादसे में 6 लोगों की जान चली गई, जिनमें तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं. फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है. वहीं, ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल है और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

ट्रक चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी

इस दर्दनाक हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि ट्रक तेज रफ्तार में था और गलत दिशा में चलते हुए ऑटो को टक्कर मारी. वहीं, इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला. 

मामले में पुलिस ने कही ये बात

सहायक पुलिस आयुक्त आरएस बारिया ने बताया कि सात वर्षीय बच्चे, दो महिलाओं और तीन पुरुषों सहित सभी यात्री ऑटो-रिक्शा में यात्रा कर रहे थे. इस दौरान राजकोट को अहमदाबाद से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर मालियासण गांव के पास एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. इसमें ऑटो  चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि छह यात्रियों की मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement