Advertisement

Gujarat: अस्पताल के CCTV हैक कर महिलाओं के वीडियो बेचने वाले तीन गिरफ्तार, यूट्यूब और टेलीग्राम से कमाते थे रुपये

गुजरात के राजकोट स्थित पायल मेटरनिटी होम अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज हैक कर महिलाओं की जांच के वीडियो सोशल मीडिया पर बेचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार. अहमदाबाद पुलिस ने महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से आरोपियों को हिरासत में लिया. ये आरोपी अस्पताल और मॉल्स के सीसीटीवी हैक कर वीडियो यूट्यूब व टेलीग्राम पर बेचते थे.

नर्सिंगहोम से गर्भवती महिलाओं के वीडियो लीक नर्सिंगहोम से गर्भवती महिलाओं के वीडियो लीक
अतुल तिवारी
  • राजकोट,
  • 19 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

राजकोट के पायल मेटरनिटी होम अस्पताल में महिला मरीजों की जांच के सीसीटीवी फुटेज लीक करने के मामले में अहमदाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने महाराष्ट्र से दो और उत्तर प्रदेश से एक आरोपी को हिरासत में लिया है. यह आरोपी सीसीटीवी फुटेज हैक कर यूट्यूब और टेलीग्राम पर पैसे लेकर बेचते थे.

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के जेसीपी शरद सिंघल ने बताया कि इस साइबर अपराध का मास्टरमाइंड लातूर का रहने वाला प्रज्ज्वल तेली है, जो वर्चुअल नंबर से रोमानिया और अटलांटा के हैकर्स के संपर्क में था. उसने न सिर्फ अस्पताल बल्कि कई मॉल्स और अन्य स्थानों के सीसीटीवी फुटेज भी हैक किए. आरोपी वीडियो को 2,000 से 10,000 रुपये तक में बेचते थे.

Advertisement

महिलाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर बेचते थे

पुलिस के अनुसार, दिसंबर से ही पायल मेटरनिटी होम के सीसीटीवी को हैक करने की कोशिशें हो रही थीं और फरवरी में इसमें सफलता मिली. इस दौरान अस्पताल में महिला मरीजों की जांच के 30 से ज्यादा वीडियो टेलीग्राम चैनल पर अपलोड किए गए, जिनमें से कुछ को 5 लाख से अधिक लोगों ने देखा.

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार 

पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और अंतरराष्ट्रीय हैकर्स की भूमिका का भी पता लगा रही है. राजकोट अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. संजय देसाई ने बताया कि लेबर रूम में कुछ महंगे इंजेक्शन होने के कारण वहां सीसीटीवी लगाए गए थे. लेकिन आरोपियों ने इसका दुरुपयोग कर फुटेज लीक कर दिया। पुलिस इस मामले में और भी गिरफ्तारी कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement