Advertisement

गांधीनगर हत्याकांड में खुलासा: पति ने इस वजह से पत्नी और बेटे को उतारा था मौत के घाट

गांधीनगर में हरेश वाघेला ने अपनी पत्नी आशा और 4 साल के बेटे ध्रुव की हत्या कर दी और खुदकुशी का नाटक रचा. पहले उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए शेयर बाजार में नुकसान और कर्ज को वजह बताया, लेकिन जांच में खुलासा हुआ कि वह पत्नी पर शक करता था, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

पति निकला पत्नी और बच्चे की हत्या का कातिल पति निकला पत्नी और बच्चे की हत्या का कातिल
ब्रिजेश दोशी
  • गांधीनगर ,
  • 11 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

गांधीनगर के सरगासन इलाके में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने पत्नी और मासूम बेटे की हत्या कर खुदकुशी का नाटक रचा. पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ कि हरेश वाघेला नाम के शख्स ने अपनी पत्नी आशा और चार साल के बेटे ध्रुव की हत्या की असली वजह शेयर बाजार में नुकसान नहीं बल्कि शक था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, हरेश वाघेला हेयर सैलून में काम करता था, जबकि उसकी पत्नी आशा लोगों के घरों में खाना बनाती थी. किसी ने हरेश को बताया था कि जब वह काम पर जाता है तो उसकी पत्नी किसी और से बात करती है. इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. गुस्से में आकर आशा ने कह दिया कि "मुझे मार डालो", जिससे हरेश का गुस्सा और भड़क गया.

शक में पत्नी और बेटे की हत्या

हरेश ने पहले पत्नी को लोहे की सरिया से मारा और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इस दौरान जब बेटा ध्रुव जाग गया तो उसने उसे भी मार डाला. हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए हरेश ने खुद को भी घायल कर लिया और एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें लिखा था कि वह शेयर बाजार में भारी नुकसान और कर्ज के कारण यह कदम उठा रहा है.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

हालांकि, पुलिस को शुरू से ही हरेश पर शक था, जब हरेश अस्पताल में ठीक हुआ तो पुलिस ने गहन पूछताछ की, जिसमें उसकी साजिश बेनकाब हो गई. अब पुलिस ने हरेश को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement