Advertisement

पत्नी नहीं दे रही थी तलाक, CRPF जवान ने शूटरों को पैसे देकर चलवाई गोली और फिर...

विनोद मोरे नाम का शख्स पत्नी से तलाक लेना चाहता था लेकिन पत्नी उसे तलाक देने को तैयार नहीं थी, यही वजह है कि पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए पति ने उसकी हत्या की साजिश रच दी. हत्या की सुपारी देने वाला पति विनोद मोरे महाराष्ट्र में सीआरपीएफ़ में तैनात है.

पत्नी नहीं दे रही थी तलाक तो पति ने चलवाई गोली पत्नी नहीं दे रही थी तलाक तो पति ने चलवाई गोली
संजय सिंह राठौर
  • सूरत,
  • 17 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST
  • पत्नी के तलाक नहीं देने पर पति ने दे दी हत्या की सुपारी
  • CRPF जवान ने शूटरों को पैसे देकर चलवाई गोली, महिला की हालत गंभीर

गुजरात के सूरत में बीते शनिवार की शाम को एक महिला पर कुछ बदमाशों ने गोलियां चला दी थी, जिसमें महिला बुरी तरह घायल हो गई थी, वो अभी भी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है. अब एक हफ्ते से भी कम समय में पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए जो खुलासा किया है वो आपको हैरान कर देगा. पुलिस के मुताबिक इसमें उसके पति का ही हाथ है. 

Advertisement

महिला पर फायरिंग करने के आरोप में सूरत पुलिस ने दो शूटर को गिरफ्तार किया है, जबकि उन्हें सुपारी देने वाले महिला के पति की गिरफ़्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है. महिला का पति सीआरपीएफ में कार्यरत है. घायल महिला का इलाज सूरत के सिविल अस्पताल में चल रहा है.

बता दें कि शनिवार की शाम को करीबन पौने सात बजे सूरत के मानदरवाज़ा इलाक़े में रहने वाली महिला नंदा बेन मोरे के ऊपर बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग कर जान से मार की कोशिश की थी. काले रंग की मोटर साइकिल पर आए दोनों हमलावर महिला को गोली मारकर मौक़े से फरार हो गए थे.

फायरिंग की खबर मिलते ही मौक़े पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए थे और गोली लगने से घायल हुई महिला को फौरन ही सूरत के अस्पताल में भर्ती करवाया था. 

Advertisement

सूरत की सलाबतपुरा थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रहे हैं.

पुलिस दो शूटर को गिरफ़्तार कर चुकी हैं जिसका नाम रविंद्र रघुनाथ और नरेंद्र जाधव है. इन दोनों शूटर को महिला नंदा बेन के पति विनोद मोरे ने पिस्टल कारतूस और मोटर साइकिल दी थी. सूरत के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार तोमर ने बताया कि शूटरों की गोली से घायल हुई महिला नंदा बेन मोरे और उसके पति विनोद मोरे के बीच संबंध खराब थे.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement