Advertisement

भारत-इंग्लैंड का मैच देखकर लौटे 5 छात्र कोरोना पॉजिटिव, अब IIM अहमदाबाद के 44 लोग संक्रमित

पूछताछ में पता चला कि 12 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में छात्र भारत-इंग्लैंड के बीच हुए क्रिकेट मैच देखने के लिए गए थे. कुल 6 छात्र उस दिन मैच देखने गए थे, जिनमें 5 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

प्रतीकात्मक चित्र प्रतीकात्मक चित्र
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद ,
  • 26 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST
  • IIM अहमदाबाद पहुंचा कोरोना संक्रमण
  • भारत-इंग्लैंड का मैच देखकर लौटे छात्र पॉजिटिव
  • IIM अहमदाबाद में कुल 44 लोग संक्रमित

गुजरात में कोरोना के मामले लगातार बढ रहे हैं. IIM अहमदाबाद में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. शुक्रवार को यहां कोरोना से संक्रमित होने वालों की तादाद 22 से बढ़कर 44 हो गई. ऐसे में प्रशासन के सामने सबसे बड़ा सवाल यही था कि आखिरकार IIM अहमदाबाद में कोरोना की एंट्री कैसे हुई. जांच में पता चला कि IIM के कुछ छात्र भारत-इंग्लैंड के बीच हुए क्रिकेट मैच को देखने के लिए गए थे. जिसके बाद पांच छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए.  

Advertisement

आपको बता दें कि IIM अहमदाबाद में कोरोना की एंट्री का पता लगाने के लिए प्रशासन ने सबसे पहले पॉजिटिव पाए गए पांच छात्रों से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि 12 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वे भारत-इंग्लैंड के बीच हुए क्रिकेट मैच देखने के लिए गए थे. कुल 6 छात्र उस दिन मैच देखने गए थे, जिनमें 5 छात्रों की कोरोना पॉजिटिव पाए गए.  
 
IIM के PGP-2 के छात्रों ने आरोप लगाया कि संस्थान ने 18-19 मार्च को आयोजित ऑफ़लाइन परीक्षा में कोरोना संक्रमित छात्रों को न तो अलग किया और न ही उन्हें परीक्षा में बैठने से रोका गया. इससे IIM में कोरोना के मामलों में अचानक वृद्धि हुई और सभी का स्वास्थ्य खतरे में पड़ गया. हालांकि, IIM अहमदाबाद ने आरोपों से इनकार किया है.

Advertisement

इस मसले पर जानकारी देते हुए उत्तर पश्चिम जोन के उप स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहुल आचार्य ने कहा कि IIM परिसर के छात्रों ने अहमदाबाद नगर निगम की ओर से लगाए गए कैंप में कोरोना टेस्ट करवाया था. लेकिन इन लोगों ने IIM का पता देने के बजाय अपने गृहनगर का पता दिया था.

फिलहाल IIM परिसर में कोरोना मामलों में वृद्धि के बाद टेस्टिंग को तेज कर दिया गया है. गुरुवार को 17 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मामला सामने आने के बाद IIM अहमदाबाद ने कहा जैसे ही छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वार्डन ने छात्रों को बुलाकर होम क्वारंटाइन होने का निर्देश दिया. रिपोर्ट आने के एक घंटे के भीतर तमाम संक्रमित छात्रों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement