Advertisement

Gujarat Shocking News: गुजरात में सिर्फ एक-एक टीचर के भरोसे चल रहे 700 स्कूल

गुजरात विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक ने सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की संख्या के बारे में पूछा था. सरकार से जवाब मिलने के बाद कांग्रेस ने राज्य की बीजेपी सरकार को बढ़ते ड्रॉप आउट के मामले में घेर लिया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सौरभ वक्तानिया
  • अहमदाबाद,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST
  • विधानसभा सत्र में कांग्रेस ने पूछा था सवाल
  • दो साल में 86 स्कूल बंद, 491 मर्ज हो गए

गुजरात के सरकारी स्कूलों की स्थिति का अंदाजा सिर्फ इसी बात से लगाया जा सकता है कि वहां के 700 सरकारी प्राइमरी स्कूलों में एक-एक शिक्षक सभी विषयों को पढ़ा रहे हैं. ये सभी स्कूल कक्षा 1 से कक्षा 7 तक हैं. विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक ने सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की संख्या के बारे में पूछा था. इस पर सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई है. 

Advertisement

कांग्रेस सरकार पर हुई हमलावर

सरकार द्वारा हैरान करने वाले आंकड़े जारी करने के बाद कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गयी. उसने कहा कि छात्रों द्वारा प्राथमिक स्तर पर स्कूल छोड़कर जाने की सबसे बड़ी वजह यह है कि स्कूलों में शिक्षक ही नहीं हैं.

कच्छ में स्कूलों के हालात बहुत बुरे

इंडिया टुडे ग्रुप के पास जो डेटा उपलब्ध हैं उससे पता चला कि कच्छ में 100 ऐसे प्राथमिक विद्यालय हैं, जहां सिर्फ एक शिक्षक है. वहीं सूरत में 43, वडोदरा में 38, महिसागर में 74, वलसाड में 20, गांधीनगर में 9 और अहमदाबाद में ऐसी स्कूलों की संख्या 4  है.

कोरोना की वजह से बिगड़ गए हालात

गुजरात सरकार के सूत्रों ने स्कूलों में शिक्षकों की कमी पर सफाई देते हुए बताया कि पिछले दो वर्षों से कोरोना वायरस का प्रकोप है, कई शिक्षक सेवानिवृत्त हो गए हैं, कई शिक्षकों की कोरोना वायरस के कारण मृत्यु हो गई और कुछ का तबादला हो गया. इसके अलावा कई पद रिक्त भी हैं, जिन्हें जल्द भरा जाएगा.

Advertisement

दो साल में बंद कर दिए गए 86 स्कूल

सरकार ने यह भी बताया कि पिछले दो वर्षों में गुजरात में 86 प्राथमिक स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वहीं 491 अन्य को मर्ज कर दिया गया. सबसे ज्यादा स्कूल जूनागढ़ जिले में बंद हुए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement