Advertisement

Vadodara: पत्नी और बेटे की तकिए से मुंह दबाकर की हत्या, दीवार पर सुसाइड नोट लिखकर खुद लगाई फांसी  

वडोदरा में सोमवार को एक ही परिवार के 3 लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के घर की दीवार पर लिखा सुसाइड नोट मिला है. इसमें मृतक ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया. जांच में पता चला है कि मृतक पर कर्ज का दबाव था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बिलखते परिजन बिलखते परिजन
दिग्विजय पाठक
  • वड़ोदरा,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

गुजरात के वड़ोदरा में सोमवार को एक ही परिवार के 3 लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को मृतक के घर में दीवार पर लिखी सुसाइड नोट भी मिला है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, 30 साल के प्रीतेशभाई प्रतापभाई मिस्त्री शेयर बाजार में काम करते थे. वह दर्शनम उपवन के डुप्लेक्स फ्लैट में अपने सात साल के बेटे और 32 साल की पत्नी स्नेहाबेन प्रीतेशभाई मिस्त्री के साथ रहते थे. रविवार की रात प्रीतेशभाई ने पहले अपनी पत्नी और बेटे का तकिए से मुंह दबा कर हत्या कर दी. फिर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. 

सुबह मां खटखटाती रहीं दरवाजा, फोन पर भी नहीं मिला जवाब 

वहीं, मृतक के दोस्त केतन चुनारा ने बताया कि सुबह प्रितेश की माताजी आई थीं. उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद उन्होंने बारी-बारी से प्रितेश और उसकी बीवी को फोन लगाया. मगर, किसी ने फोन भी नहीं उठाया.

उन्होंने पीछे के दरवाजे से जाकर देखा, तो प्रितेश की बॉडी लटकी हुई मिली. उन्होंने चिल्लाकर सबको इकठ्ठा किया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. बताया जा रहा है कि वह कर्ज के दबाव में था, जिसके चलते उसने पूरे परिवार को खत्म करके सुसाइड कर लिया. 

Advertisement

मां को फोन करके घर बुलाया था- एसीपी  

मामले में एसीपी यशपाल जगनिया ने बताया, "प्रितेश बीवी और बच्चे के साथ अकेला रहता था. उसने अपनी मां को फोन किया था कि सुबह घर आना, तो साथ में खाना खाने जाएंगे. सुबह जब उनकी मां पहुंची, तो उनको पूरे परिवार के शव मिले."

उन्होंने आगे बताया, "मृतक ने घर की दीवार पर सुसाइड नोट लिखा है. इसमें किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है. हालांकि, कर्जा ज्यादा होने की वजह से आत्महत्या की बात कही जा रही है. फिलहाल, पुलिस बैंक स्टेटमेंट और मृतक ने किस-किस से कर्ज लिया था, उसकी जांच कर रही है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement