Advertisement

स्कूल की छुट्टियों पर पिता से मिलने गया था मासूम, लिफ्ट में फंसने से हुई दर्दनाक मौत

गुजरात के सूरत में लिफ्ट में फंसने से 12 साल के नाबालिग की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि स्कूल की छुट्टियों पर पिता से मिलने मासूम गया था. इसके बाद वह अपने रिश्तेदार सुरेश साहू के घर गया. वहां शाम के समय अपार्टमेंट के लिफ्ट से ग्राउंड फ्लोर से सातवीं मंजिल पर जा रहा था. तभी उसका का सिर लिफ्ट में फंस गया और घायल हो गया.

फाइल फोटो. फाइल फोटो.
संजय सिंह राठौर
  • सूरत,
  • 07 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

गुजरात के सूरत में 12 साल के बच्चे का सिर लिफ्ट में फंस जाने की वजह से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई. वहीं, बच्चे की मौत से परिवार में गम का माहौल है.  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, उड़ीसा के गंजाम जिले का रहने वाला रामचंद्र साहू सूरत के लूम्स फैक्ट्री में नौकरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है. उनका 12 साल का बेटा राकेश उड़ीसा में सातवीं कक्षा में पढ़ता था. एक महीने पहले उसके स्कूल में वेकेशन होने की वजह से छुट्टी मनाने के लिए सूरत अपने पिता के पास गया था.

ये भी पढ़ें- परिवार का सहारा बनने गया था मध्य प्रदेश से सूरत, लिफ्ट में फंसने से नाबालिग की मौत

'लिफ्ट से ग्राउंड फ्लोर से सातवीं मंजिल पर जा रहा था'

दो दिन पहले राकेश सूरत के भटार इलाके में स्थित अमरदीप अपार्टमेंट में रहने वाले अपने रिश्तेदार सुरेश साहू के घर गया था. इस दौरान शाम के समय राकेश अमरदीप अपार्टमेंट के लिफ्ट से ग्राउंड फ्लोर से सातवीं मंजिल पर जा रहा था. तभी राकेश का सिर लिफ्ट में फंस गया और घायल हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. 

Advertisement

परिजनों ने कही ये बात

मगर, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. मृतक के रिश्तेदार सुरेश साहू ने बताया कि लिफ्ट खोलकर राकेश नीचे खेल रहा था. इसके बाद उसने ऊपर जाने के लिए लिफ्ट का बटन दबा दिया, जिसके बाद वह घबरा गया होगा और ऊपर जाते वक्त उसका सिर लिफ्ट में दब गया. इसके बाद उसका बेटा अपनी मां को बुलाने गया.

'साहू परिवार के बेटे की मौत से परिवार में गम का माहौल'

मैं बाहर गया था. पता चलते ही मैं फौरन घर पहुंचा और घायल राकेश को लेकर नई सिविल अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, इस मामले में सूरत के खटोदरा थाना पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. साहू परिवार के बेटे की मौत से परिवार में गम का माहौल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement