Advertisement

गुजरात में AAP ने इसुदान गढ़वी को बनाया प्रदेश अध्यक्ष, गोपाल इटालिया की छुट्टी

गुजरात चुनाव में करारी हार का सामना करने वाली आम आदमी पार्टी ने अब अपने प्रदेश संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. पार्टी की तरफ से गोपाल इटालिया को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह अब इसुदान गढ़वी को अब पार्टी की कमान सौंप दी गई है.

आप ने इसुदान गढ़वी को बनाया प्रदेश अध्यक्ष आप ने इसुदान गढ़वी को बनाया प्रदेश अध्यक्ष
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

गुजरात चुनाव में करारी हार का सामना करने वाली आम आदमी पार्टी ने अब अपने प्रदेश संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. पार्टी की तरफ से गोपाल इटालिया को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह अब इसुदान गढ़वी को पार्टी की कमान सौंप दी गई है. इसुदान गढ़वी वहीं हैं जिन्हें आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव में अपना सीएम उम्मीदवार बनाया था. बड़ी बात ये रही कि इसुदान गढ़वी अपनी सीट पर काफी पीछे रह गए थे और बीजेपी प्रत्याशी ने उन्हें 18 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हरा दिया था.

Advertisement

वैसे आम आदमी पार्टी ने राज्य के कई जोन के लिए अपने कार्यकारी अध्यक्षों का भी ऐलान कर दिया है. नॉर्थ जोन की जिम्मेदारी रमेश पटेल को दी गई है, साउथ का जिम्मा चैतर वसवा को मिला है, सेंट्रल की जिम्मेदारी जेवल वसरा की रहने वाली है, सौराष्ट्र जगमल वाला संभालने वाले हैं, कच्च कैलाश गढ़वी देखेंगे और सूरत में पार्टी को मजबूत करने का काम अल्पेश कथारिया का रहेगा. अब आम आदमी पार्टी की तरफ से जमीन पर संगठन को मजबूत करने के लिए कई कदम तो उठाए जा रहे हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव में पार्टी को वो नतीजे नहीं मिले जिसकी उम्मीद लगाई गई थी. जिस राज्य में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल सरकार बनाने का दावा ठोक रहे थे, वहां पर उनकी पार्टी सिर्फ पांच सीटों पर सिमट गई. उसका वोट शेयर जरूर 12 प्रतिशत से थोड़ा ज्यादा रहा. 

Advertisement

गुजरात चुनाव के नतीजों ने एक बात और स्पष्ट कर दी थी कि जमीन पर आम आदमी पार्टी का राज्य में संगठन मजबूत नहीं है. नतीजे बताते हैं कि पार्टी के चार उम्मीदवार तो सौराष्ट्र में ही जीते हैं, जबकि एक उम्मीद दक्षिण गुजरात से जीता था. लेकिन बाकी इलाकों में पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाई. ऐसे में अब इस तरह के फेरबदल कर पार्टी जमीन पर अपने संगठन में नई जान फूंकना चाहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement