Advertisement

गुजरातः मंदिर में प्रवेश को लेकर दलित के साथ मारपीट, 2 नवंबर से आंदोलन करेंगे जिग्नेश मेवाणी

जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि 2 तारीख को वह रापर के अमीर गांव में पहुंचेंगे और यहां जो दलित परिवार है उनको अपने साथ लेकर मंदिर में प्रवेश करेंगे.

जिग्नेश मेवाणी 2 नवंबर से करेंगे आंदोलन जिग्नेश मेवाणी 2 नवंबर से करेंगे आंदोलन
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 31 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST
  • सरकार का 6 लोगों को 21 लाख का मुआवजा देने की घोषणा
  • कच्छ में दलित परिवार के मंदिर में प्रवेश पर हुआ था हंगामा
  • 20 से ज्यादा लोगों ने हमला बोला, 6 बुरी तरह से जख्मी हुए

गुजरात के मंदिर में दलितों के प्रवेश को लेकर हुई मारपीट के बाद मामला लगातार गरमाता जा रहा है. मारपीट की घटना के बाद जिग्नेश मेवाणी ने घोषणा की है कि गुजरात में दलित के अधिकार को लेकर 2 नवंबर से आंदोलन करेंगे. हालांकि इस मामले में गुजरात सरकार ने 6 लोगों को 21 लाख के मुआवजा देने की घोषणा की है.  

Advertisement

कच्छ के नीर गांव में दलित परिवार के मंदिर में प्रवेश को लेकर कुछ समुदाय का विरोध तब बढ़ गया, जब नवनिर्मित मंदिर में प्रवेश देने को लेकर कुछ समुदाय के लोगों ने दर्शन करने पहुंचे परिवार पर हमला कर दिया. गांव में दूसरे समुदाय के लोगों ने दलित परिवार के मंदिर में दर्शन पर विरोध जताकर इतना ज्यादा हंगामा किया कि गांव के 20 से ज्यादा लोगों ने जगाभाई वाघेला के परिवार पर हमला बोल दिया. हमला इतना जबरदस्त था कि 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जो पूरी तरह से खून में लथपथ थे.

जगाभाई वाघेला ने बताया कि हमलावरों ने उन्हें लकड़ी के डंडे, पाइप और कुल्हाड़ी जैसे हथियारों से पीटा और दोबारा से कभी मंदिर में नहीं आने के साथ-साथ परिवार को जान से मार देने की धमकी भी दी. मामले में पुलिस के जरिए अब तक 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है, जिसमें से 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और बाकी अपराधियों की तलाश जारी है.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- राजस्थान: 'घर में घुसा, रेप किया और धमकी देने लगा', दलित महिला का पुलिसकर्मी पर आरोप

कच्छ एसपी मयूर पाटिल ने बताया कि इस मामले में जिन्होंने भी हमला किया है. पुलिस उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. हालांकि अब इस मामले में जिग्नेश मेवाणी भी मैदान में उतर गए हैं. उन्होंने कहा कि जब दलितों पर हमला होता है और वह भी कच्छ जैसे इलाके में जहां पर खुद सांसद आरक्षण की सीट से चुनाव लड़ रहे हों, रापर के विधायक भी दलित हों वहां पर इस तरह का हमला कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है.

जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि 2 तारीख को वह रापर के अमीर गांव में पहुंचेंगे और यहां जो दलित परिवार है उनको अपने साथ लेकर मंदिर में प्रवेश करेंगे. जिग्नेश मेवाणी ने सरकार को भी खुली चुनौती देते हुए कहा कि सरकार किसी हमले के बाद ही क्यों जाती है. क्यों गुजरात में दलितों के हक की रक्षा नहीं होती है.

दलितों के अधिकारों के लिए जिग्नेश मेवाणी के आंदोलन की घोषणा के बाद गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री प्रदीप परमार ने ही घोषणा करते हुए कहा कि इस हादसे में घायल होने वाले कुल 6 लोगों को सरकार के जरिए 21 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही सरकार इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सामाजिक समरसता बनी रहे और आने वाले दिनों में इस तरीके के अत्याचार का कोई शिकार ना हो इसका भी ख्याल रखेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement