Advertisement

कोरोना: वडनगर में ऑक्सीजन की कमी से 8 मौत! जिग्नेश मेवाणी के ट्वीट पर बवाल

गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी के ट्वीट पर राज्य में बवाल मचा हुआ है. इस ट्वीट में मेवाणी ने​ लिखा है कि हालात बहुत खराब हैं. पीएम मोदी के पैतृक गांव वडनगर में ऑक्सीजन की कमी से आठ लोगों की मौत हो गई. 

जिग्नेश मेवाणी जिग्नेश मेवाणी
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 28 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST
  • पीएम मोदी के पैतृक गांव पर किया ट्वीट
  • ऑक्सीजन की कमी से बताई 8 की मौत  
  • आरोग्य कमिश्नर बोले- ये पूरी तरह झूठ है

कोविड-19 की इस दूसरी लहर की भयावह तस्वीरें देश के हर राज्य से आ रही हैं. ऐसे में गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवाणी द्वारा किए गए ट्वीट ने बवाल मचा दिया है. ये ट्वीट पीएम मोदी के पैतृक गांव से जुड़ा है, जिसमें कहा गया कि पीएम मोदी के पैतृक गांव वडनगर में ऑक्सीजन की कमी से आठ लोगों की मौत हो गई. वहीं इस ट्वीट को लेकर गुजरात सरकार बचाव में उतर आई है. कहा गया है कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं हे. 

Advertisement

कोरोना के बढ़ते मामलों और बढ़ती ऑक्सीजन की मांग को लेकर लगातार लोग दिक्कतों का सामना कर रहे हैं, ऐसे में निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी के एक ट्वीट के बाद गुजरात सरकार खुद अपने बचाव में उतरी. दरअसल, जिग्नेश मेवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैतृक गांव वडनगर में ऑक्सीजन की कमी के चलते 8 लोगों की मौत का ट्वीट किया.

जिग्नेश ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ''मोदी जी के जन्मस्थल वडनगर में ऑक्सीजन प्लांट के फेल हो जाने के चलते 8 मरीजों की मौत हो गई. ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना दोबारा न हो उसे सुनिश्चित करने के बजाय या दोषियों के खिलाफ जांच के आदेश के बजाय रुपाणी सरकार लगी है हकीकत छुपाने में. क्या हो रहा है गुजरात में ? कहां है मोदी जी?''

मोदी जी के जन्मस्थल वडनगर में ऑक्सीजन प्लान्ट के फैल हो जाने के चलते 8 मरीज़ों की मौत हो गई। ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना दुबारा न हो उसे सुनिश्चित करने के बजाय या दोषियों के खिलाफ जांच के आदेश के बजाय रुपाणी सरकार लगी है हकीकत छुपाने में। क्या हो रहा है गुजरात में ? कहां है मोदी जी?

Advertisement
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) April 27, 2021

 


इस ट्वीट के बाद गुजरात सरकार के आरोग्य कमिश्नर जयप्रकाश शिवहरे ने अपना आधिकारिक बयान देते हुए कहा कि ये खबर पूरी तरह गलत है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है.

आरोग्य कमिश्नर का कहना है कि वडनगर के अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट फेल होने की बात कुछ मीडिया में कही जा रही है, लेकिन ये बात पूरी तरह गलत है. वडनगर में इस तरह का कोई भी हादसा नहीं हुआ है, यहां तक कि यहां मरीज की मौत होने की बात भी बेबुनियाद है. साफ है कि इस तरह की गलत बात सोशल मीडिया में कहे जाने पर लोगों में डर का माहौल पैदा होता है. वहीं सरकार भी इस तरह की गलत अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन की तैयारी में है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement