Advertisement

किरण बेदी बोलीं- मैं संविधान और कानून की एजेंट हूं

कांग्रेस ने पुडुचेरी सरकार की सिफारिश के बिना भाजपा के तीन नेताओं को विधानसभा का सदस्य मनोनीत करने पर उपराज्यपाल किरण बेदी के फैसले को संवैधानिक परंपरा और मर्यादा के खिलाफ बताने पर भी उन्होंने कहा कि, ये मेरे अधिकार में आता है क्या किसी को शपथ दिलवाना गुनाह है.

किरण बेदी किरण बेदी
गोपी घांघर
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

अहमदाबाद में गुजरात रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी के कॉन्वोकेशन के लिए गुरुवार को अहमदाबाद पहुंची पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया. नारायण स्वामी के जरिये किरण बेदी को भाजपा की एजेन्ट बताये जाने पर उन्होंने कहा कि मैं किसी पार्टी की एजेन्ट नहीं हूं, में संविधान और कानून की एजेन्ट हूं.

वहीं कांग्रेस ने पुडुचेरी सरकार की सिफारिश के बिना भाजपा के तीन नेताओं को विधानसभा का सदस्य मनोनीत करने पर उपराज्यपाल किरण बेदी के फैसले को संवैधानिक परंपरा और मर्यादा के खिलाफ बताने पर भी उन्होंने कहा कि, ये मेरे अधिकार में आता है क्या किसी को शपथ दिलवाना गुनाह है.

Advertisement

वहीं किरण बेदी ने ये भी कहा कि में खुद जानना चाहती हूं कि वो मेरे खिलाफ क्यों हैं. हालांकि कांग्रेस के उपराज्यपाल के खिलाफ धरना करने पर किरण बेदी ने कहा कि क्या कोई सरकार अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement