Advertisement

मौका देखकर चौका लगाने में माहिर हैं PM, SAUNI के सहारे सब कुछ साधेंगे मोदी

प्रधानमंत्री के सौराष्ट्र दौरे को राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है. पीएम बनने के दो साल बाद प्रधानमंत्री पहली बार रैली कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस पानी बचाने के इस अभियान से हर गुजराती को गर्व होगा.

उद्घाटन करते पीएम मोदी उद्घाटन करते पीएम मोदी
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

पीएम मोदी ने सूखे से जूझ रहे गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है. पीएम ने मंगलवार को जामनगर में आजी बांध पर सौनी प्रोजेक्ट के पहले चरण का उद्घाटन किया. माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट से अब सौराष्ट्र में पानी की किल्लत नहीं होगी.

पीएम के दौरे के सियासी मायने
प्रधानमंत्री के सौराष्ट्र दौरे को राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है. पीएम बनने के दो साल बाद प्रधानमंत्री पहली बार रैली कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस पानी बचाने के इस अभियान से हर गुजराती को गर्व होगा.

Advertisement

हालांकि, पीएम मोदी ने इस योजना के बहाने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सौराष्ट्र क्षेत्र के वोटरों को रिझाने की कोशिश की है. पाटीदार राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी से नाराज चल रहे हैं और इनमें सबसे ज्यादा तादाद सौराष्ट्र के पाटीदारों की है. दलित कांड भी सौराष्ट्र के ऊना में ही हुआ था. रैली में पीएम मोदी के भाषण की खास बात यह रही कि उन्होंने जनता को गुजराती में ही संबोधित किया.

क्या है सौनी प्रोजेक्ट?

2012 में नरेंद्र मोदी के सीएम रहते इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ जो 2016 में पूरा हुआ.

इसका मकसद सरदार सरोवर का पानी 458 किलोमीटर तक पहुंचाना है.

इस पूरी योजना पर 12,166 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है.

इस प्रोजेक्ट के तहत मेहसाणा को सौराष्ट्र ब्रांच नहर से जोड़ा गया.

गुजरात सरकार ने पिछले साल सबसे शक्तिशाली पंपिंग स्टेशन भी बनाया.

Advertisement

अब सौराष्ट्र में 138 बांधों में से 115 को नर्मदा नदी का पानी मिलेगा.

करीब 10,22,589 एकड़ खेती की जमीन को फायदा पहुंचेगा.

इससे मध्य और उत्तर गुजरात के अलावा दक्ष‍िण राजस्थान में भी पानी पहुंचा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement