Advertisement

करोड़ों की संपत्ति दान कर जैन परिवार ने अपनाया संन्यासी जीवन

गुजरात के कच्छ जिले में कपड़े का व्यवसाय करने वाले व्यापारी के परिवार ने तमाम सुख-सुविधाओं का त्याग कर संन्यास ले लिया है. इस परिवार ने अपनी करोड़ों की संपत्ति दान कर दी. इसके बाद नियमों का पालन कर दीक्षा ली.

करोड़ों की संपत्ति दान कर अपनाया संन्यासी जीवन. करोड़ों की संपत्ति दान कर अपनाया संन्यासी जीवन.
कौशिक कांठेचा
  • कच्छ,
  • 14 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

गुजरात के भुज में जैन परिवार के चार लोगों ने दीक्षा लेकर संन्यासी जीवन की राह पकड़ी है. परिवार ने अपनी करोड़ों की संपत्ति दान कर दी और संयम का मार्ग अपना लिया. बता दें कि गुजरात में इससे पहले भी कई लोगों ने इसी तरह सुख-सुविधाओं का परित्याग कर संन्यास की राह पर चलने का फैसला किया है.

जानकारी के अनुसार, अजरामर संप्रदाय के छह कोटि स्थानकवासी जैन संघ और वागड़ के दो चोविसी जैन समाज के एक परिवार के सभी सदस्यों ने जैन समुदाय के भागवती दीक्षा प्राप्त करने वाले पहले थे. कपड़ों के होलसेल व्यापारी परिवार अपनी करोड़ों की संपत्ति दान कर तपस्या की राह पर चल पड़ा है.

Advertisement

भुज की पूर्वी बेन मेहता ने अपने संप्रदाय की गुरु मैया के आशीर्वाद से दीक्षा लेने का फैसला किया. उनका यह संन्यासी जीवन देखकर घर के अन्य सदस्य उनसे प्रभावित हुए और उनके पति पीयूष मेहता और दंपति के साथ 11वीं और 12वीं कॉमर्स में पढ़ रहे बेटे मेघकुमार और भांजे कृष ने भी संन्यास के रास्ते पर चलने का फैसला किया.

बेहद कठिन मानी जाती है भागवती दीक्षा

जैन समाज की भागवती दीक्षा बहुत कठिन मानी जाती है. इसमें पांच महाव्रतों का पालन, ब्रह्मचर्य, अचौर्य और पैदल यात्रा करनी होती है. इसलिए तपस्वियों को जीवनभर बिना बिजली उपकरण का उपयोग किए, बिना रुपयों के कठोर तपस्या की राह पर चलना पड़ता है. तपस्या के इस मार्ग पर चलने से पहले तपस्वियों को अपनी पूरी संपत्ति दान करनी पड़ती है.

दीक्षार्थी पीयूष भाई भुज में ही कपड़े का होलसेल बिजनेस चला रहे थे. सालाना करीब एक करोड़ रुपए का कारोबार करने वाले पीयूष भाई और उनके परिवार ने अपनी करोड़ों की संपत्ति का परित्याग कर दिया और सांसारिक सुखों को त्याग कर संयम का मार्ग अपना लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement