Advertisement

तालाब से बाहर नहीं आ रही थी भैंस, बच्चे पानी में उतरे तो एक-एक कर पांच मासूमों की डूबने से हो गई मौत

गुजरात के कच्छ जिले (Kutch) के एक गांव में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां पांच बच्चे अपनी भैंस चराने गए थे. वापस लौटते समय एक भैंस तालाब में घुस गई. काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो एक बच्चा पानी में उतर गया. इसके बाद एक-एक कर पांचों बच्चे पानी में डूबते गए. सभी की डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में मातम का माहौल है.

तालाब में डूबने से बच्चों की गई जान. (Photo: AI) तालाब में डूबने से बच्चों की गई जान. (Photo: AI)
ब्रिजेश दोशी
  • अहमदाबाद,
  • 16 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

गुजरात के कच्छ जिले (Kutch) के अंजार तहसील में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया. यहां हिंगोरजा कस्बे के पांच बच्चे रोज की तरह अपनी भैंसें चराने गए थे, लेकिन इस बार वे वापस नहीं लौट सके. तालाब में फंसी भैंस को निकालने के प्रयास में एक-एक कर पांचों बच्चे डूब गए और उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पांच बच्चों की एक साथ मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया, और परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार शाम की है. यहां गांव के 8 से 14 साल की उम्र के पांच बच्चे अपनी भैंसों को चराने के बाद घर लौट रहे थे, तभी एक भैंस तालाब में फंस गई. बच्चे उसे निकालने के लिए पानी में उतरे, लेकिन एक के बाद एक सभी डूब गए. इसके बाद परिजनों को जब तक इस घटना का पता चला, तब तक देर हो चुकी थी. 

यह भी पढ़ें: थाईलैंड से लखनऊ आया प्रियंका का शव, दोबारा होगा पोस्टमार्टम, पति बोला- बाथटब में डूबने से हुई मौत; परिजनों ने नकारा

सूचना मिलते ही प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचे और तालाब में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. चार बच्चों के शव जल्दी बरामद कर लिए गए, लेकिन पांचवें बच्चे की तलाश में घंटों मशक्कत करनी पड़ी. देर रात उसका शव भी तालाब से निकाल लिया गया.

Advertisement

हिंगोरजा कस्बे के पांचों बच्चे एक ही परिवार से थे, जिनकी एक साथ मौत ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया. जब सभी का अंतिम संस्कार हुआ तो हर आंख नम थी. बच्चों के माता-पिता, रिश्तेदार और गांव के लोग गमगीन माहौल में उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए. पुलिस के अनुसार, यह सभी बच्चे गरीब परिवार से थे और रोजाना अपने मवेशियों को चराने के लिए जाते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement