Advertisement

'लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहा हूं, पांच लाख रुपये दे', सूरत के व्यापारी को फोन पर धमकी

सूरत के कपड़ा व्यापारी केतनभाई चौहान 16 मार्च की रात करीब 11 बजे 70569-40650 नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई. फोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी. पुलिस ने केस दर्ज किया है. मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मांगी गई रंगदारी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मांगी गई रंगदारी.
संजय सिंह राठौर
  • सूरत,
  • 20 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:05 AM IST

गुजरात के सूरत में कपड़ा व्यापारी को व्हाट्सएप कॉल करके पांच लाख रुपये मांगे गए हैं. फोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया. फोन करने वाले ने व्यापारी को धमकी देते हुए कहा कि यदि पैसे नहीं दिए तो 24 घंटे के भीतर उसकी हत्या कर दी जाएगी. व्यापारी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामले में जांच की जा रही है. 

Advertisement

दरअसल, सूरत के कपड़ा व्यापारी केतनभाई चौहान 16 मार्च की रात करीब 11 बजे 70569-40650 नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई. फोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए पांच लाख रुपये देने की बात कही. व्यापारी ने कहा कि कौन लॉरेंस बिश्नोई? इस पर फोन करने वाले ने कहा कि पंजाब सिंगर सिद्दू मूसेवाला का जिसने मर्डर किया था वही लॉरेंस बिश्नोई. 

व्यापारी ने आगे बताया कि कॉल करने वाले ने उससे कहा कि उसी लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से वह बोल रहा है. उसने पांच लाख रुपये की रंगदारी देने की बात कही. व्यापारी ने जब यह कहा कि वह तो नौकरी करता है. इस बात फोन करने वाला बोला कि पांच लाख रुपये नहीं दिए तो 24 घंटे के अंदर मेरी हत्या कर दी जाएगी.

ऑनलाइन कपड़े बेचने का व्यापार करता है केतन

Advertisement

बताया गया है कि केतन का कपड़े का व्यापार है. वह ऑनलाइन कपड़े बेचता है. व्यापार ज्यादा बड़ा नहीं है. धमकी भरे फोन करने वाले ने खुद का नाम सूखा सोपू बताया था. केतन ने वराछा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. 

साल 2015 में ही मर चुका है सूखा सोपू

मामले की जांच कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर ए.एन.गाबानी ने बताया कि व्यवसायी की शिकायत के केस दर्ज किया गया था. जांंच में सामने आया है कि जिस सूखा सोपू का नाम बताया गया था उसकी साल 2015 में ही मौत हो गई. मामले में आगे की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement