Advertisement

परिवार से बिछड़ खेत में पहुंचा शेर का बच्चा, गांव वालों ने कराया दोबारा मिलन

शेर के बच्चे के खेत में पहुंचने के बाद गांव वालों ने वन विभाग के साथ उसके परिवार को ढूढ़ना शुरू किया, जिसके बाद पता चला कि गांव के पास ही शेर और शेरनी अपने 8 बच्चों के साथ रहे रहे थे और बच्चा वहीं से आया था. वन विभाग के मुताबिक शेर का बच्चा दो से तीन महीने का था.

जंगल में पहुंचा शेर का बच्चा जंगल में पहुंचा शेर का बच्चा
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 04 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

गुजरात के ऊना के नाधेर गांव में बुधवार को एक शेर का बच्चा अपने परिवार से बिछड़ कर खेत तक आ पहुंचा, जिसके बाद लोगों ने जंगल विभाग की सहायता से उसके परिवार से बच्चे का मिलन करवाया. गांव के जंगल से जुड़े होने के कारण यहां रोजाना जानवरों के शहरी इलाके में आने की खबर आती रहती हैं.

शेर के बच्चे के खेत में पहुंचने के बाद गांव वालों ने वन विभाग के साथ उसके परिवार को ढूढ़ना शुरू किया, जिसके बाद पता चला कि गांव के पास ही शेर और शेरनी अपने 8 बच्चों के साथ रहे रहे थे और बच्चा वहीं से आया था. वन विभाग के मुताबिक शेर का बच्चा दो से तीन महीने का था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement