Advertisement

गुजरात में स्थानीय निकाय के लिए वोटिंग आज, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी डालेंगे वोट

अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट, सूरत, जामनगर और भावनगर को मिलाकर कुल 6 नगर निगमों में 576 वार्ड हैं. जबकि इन 6 नगर निगमों में 1,14,67,358 वोटर्स हैं. इस बार के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी और AIMIM भी चुनावी मैदान में है.

गृह मंत्री अमित शाह गृह मंत्री अमित शाह
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 20 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST
  • राज्य के 6 नगर निगमों में आज डाले जाएंगे वोट
  • गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद में वोट डालेंगे
  • CM रुपाणी पीपीई किट पहनकर करेंगे मतदान

गुजरात में स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए आज रविवार को वोट डाले जाएंगे. केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह भी मतदान के अहमदाबाद पहुंचेंगे और मतदान करेंगे तो वहीं कोरोना संक्रमित मुख्यमंत्री विजय रुपाणी पीपीई किट पहनकर मतदान करेंगे. 

राज्य में आज 6 नगर निगमों अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, सूरत, भावनगर और जामनगर में मतदान होगा, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आज सुबह करीब 7 बजे मतदान शुरू हो जाएगा. अहमदाबाद नगर निगम में मतदान के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार देर रात अहमदाबाद पहुंचे. 

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अहमदाबाद नगर निगम के मतदाता हैं, लेकिन अभी तक उनके वोट देने के लिए आने की कोई पुष्टि नहीं हो सकी है. तो वहीं कोरोना काल में होने वाले इस मतदान में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी मतदान करेंगे, लेकिन चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक मुख्यमंत्री शाम 5 बजे के बाद राजकोट में मतदान के लिए पहुंचेंगे.

CM विजय रुपाणी का आज कोरोना टेस्ट

मतदान से पहले मुख्यमंत्री का रविवार सुबह कोरोना टेस्ट किया जाएगा, जिसके बाद वह एंबुलेंस के जरिए राजकोट पहुंचेंगे और मतदान करेंगे. अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट, सूरत, जामनगर और भावनगर को मिलाकर कुल 6 नगर निगमों में 576 वार्ड हैं. जबकि इन 6 नगर निगमों में 1,14,67,358 वोटर्स हैं. इस बार के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी और AIMIM भी चुनावी मैदान में है.

Advertisement

हालांकि AIMIM ने अकेले अहमदाबाद में अपने 21 उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. जबकि आम आदमी पार्टी ने 6 नगर निगमों को मिलाकर हो रही 576 सीटों में से 470 उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. 

राज्य के 6 नगर निगमों को मिलाकर कुल 11,477 मतदान केंद्र हैं, जिसमें से 3,858 संवेदनशील जबकि 1,656 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं. चुनाव के दौरान 13,946 ईवीएम मशीन का इस्तेमाल होगा. मतदान के लिए 62,236 पुलिस स्टाफ तैनात किए गए हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement