Advertisement

बुजुर्ग के पास आई लंदन की लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट, दोस्ती कर बातचीत करने लगे, फिर हो गया 1.29 करोड़ का फ्रॉड

अहमदाबाद में एक बुजुर्ग के पास लंदन की लड़की के नाम से फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. बुजुर्ग ने उसे एक्सेप्ट कर लिया और मैसेंजर पर बातचीत करने लगे. इसके बाद वॉट्सएप नंबर शेयर किया, उस पर भी बात होने लगी. इसी दौरान बुजुर्ग के साथ कुछ ऐसा हुआ कि 1.29 करोड़ रुपये का चूना लग गया. बुजुर्ग ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है.

बुजुर्ग से 1.29 करोड़ की ठगी. (Photo: AI) बुजुर्ग से 1.29 करोड़ की ठगी. (Photo: AI)
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

गुजरात में अहमदाबाद के आनंदनगर में रहने वाले रिटायर्ड कर्मचारी के साथ ठगी का मामला सामने आया है. बुजुर्ग को टेरर फंडिंग और मनी लांड्रिंग केस में अरेस्ट करने की धमकी दी गई थी, जिससे बुजुर्ग खौफ में आ गए. इसके बाद साइबर ठगों ने 1.29 करोड रुपये ट्रांसफर करा लिए. इस मामले की शिकायत पीड़ित बुजुर्ग ने अहमदाबाद के आनंदनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद में रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग एक कंपनी में जॉब करते थे. वे साल 2020 में रिटायर हो गए थे. बुजुर्ग के पास एक दिन उनकी फेसबुक आईडी पर Nish Williams नाम से अक्टूबर 2023 में फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. बुजुर्ग ने निशा विलियम्स की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से बातचीत शुरू की.

इसके बाद निशा ने बुजुर्ग का वॉट्सएप नंबर मांगा और दोनों में बातचीत होने लगी. निशा ने बुजुर्ग से कहा कि वह लंदन में रहती है और उसके माता-पिता राजस्थान के रहने वाले हैं. निशा ने कहा था कि जल्द राजस्थान आने वाली है. उसने मार्च 2024 में बुजुर्ग से कहा था कि उसे भारत आने के लिए VISA मिल गया है और जल्द भारत आएगी.

यह भी पढ़ें: 'पैसे नहीं भेजे तो वायरल कर दूंगी वीडियो...' पत्नी से कॉल करवाता था साइबर ठग, ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले युवक से ठगे हजारों डॉलर

Advertisement

65 वर्षीय बुजुर्ग ने आनंदनगर पुलिस स्टेशन में जो शिकायत दर्ज कराई है, उसमें कहा गया है कि एक दिन जब वह अपने घर जा रहे थे, तब एक अज्ञात नंबर कॉल आया. फोन करने वाले ने कहा कि मैं दिल्ली एयरपोर्ट से बात कर रहा हूं. आपकी मित्र निशा विलियम्स लंदन से 80,000 ब्रिटिश पाउंड अपने साथ लेकर आई है. निशा का कहना है कि यह पाउंड आपने मंगवाए हैं. आपकी दोस्त निशा जो कि आपके लिए पाउंड लेकर आ रही थी, उसे हमने दिल्ली एयरपोर्ट पर अरेस्ट किया है. इस मामले में आपके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग का केस दर्ज किया जा रहा है.

दिल्ली एयरपोर्ट के नाम से आए फर्जी कॉल से बुजुर्ग डर गए. ठगों ने बुजुर्ग को डराने के बाद कहा कि अगर आपको अरेस्ट नहीं होना है तो 80,000 ब्रिटिश पाउंड की दोगुनी रकम आपको अकाउंट में ट्रांसफर करनी होगी. आप जो पैसा हमें ट्रांसफर करोगे, उसे हम आपके नाम पर बैंक अकाउंट खोलकर उसी में जमा करेंगे. कैश का हिसाब होने के बाद जो भी खर्च होगा, उसके बाद बचने वाला पैसा हम आपको वापस करेंगे. ठगों ने बुजुर्ग का विश्वास हासिल करके बुजुर्ग का आधार कार्ड, पैन कार्ड, ईमेल आईडी और बैंक अकाउंट समेत सारी डिटेल वॉट्सएप पर मांगी, जो बुजुर्ग ने भेज भी दी.

Advertisement

साइबर ठगों ने बुजुर्ग से कहा कि कुछ ही दिन में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में आपका अकाउंट खोला जाएगा. तब तक हम जो आपको ईमेल और अकाउंट नंबर दे रहे हैं, उसमें पैसे ट्रांसफर कीजिए. बुजुर्ग ने अलग-अलग अकाउंट में 1.29 करोड रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद अज्ञात नंबर बंद हो गया तो बुजुर्ग परेशान हो गए. जब उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है तो मामले की शिकायत पुलिस से की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement